UP में एक्सप्रेसवे पर दौड़ाई तेज रफ्तार गाड़ी तो लगेगा तगड़ा ज़ुर्माना, जानिए क्या है नई स्पीड लिमिट

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए राज्य सरकार ने एक अहम कदम उठाया है। 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway)  और अन्य हाईवे पर वाहनों की गति सीमा को घटाया जाएगा। अलीगढ़ के टप्पल से यमुना एक्सप्रेसवे तक कोहरे और धुंध के कारण हादसों की संख्या बढ़ने पर यह फैसला लिया गया है। अब हल्के वाहनों की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा से घटाकर 80 किलोमीटर प्रति घंटा और भारी वाहनों की रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटा से घटाकर 60 किलोमीटर प्रति घंटा कर दी गई है। निर्धारित गति सीमा से अधिक रफ्तार पकड़ी जाने पर वाहनों के चालान किए जाएंगे।

कोहरे में हादसों की बढ़ी संख्या
कोहरे के मौसम में सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। प्रशासन ने सभी वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने का निर्णय लिया है, और ट्रालियों पर भी रिफ्लेक्टर लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। अलीगढ़ आरटीओ दीपक शाह ने बताया कि यह बदलाव हर साल नवंबर माह में किया जाता है, और इस साल भी यह कदम उठाया गया है ताकि कोहरे में हादसों को रोका जा सके।

हाईवे पर स्पीड लिमिट का पालन सख्ती से
अलीगढ़ आरटीओ दीपक शाह ने यह भी बताया कि हाईवे पर वाहनों की गति पर सख्ती से नजर रखी जाएगी। अलीगढ़-गाजियाबाद, अलीगढ़-कानपुर, अलीगढ़-मुरादाबाद, अलीगढ़-टप्पल और अलीगढ़-मथुरा मार्गों पर वाहनों की तेज रफ्तार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। हाईवे पर लगाए गए कैमरों से वाहनों की गति की निगरानी की जाएगी, और कैमरे से स्पीड चेक करते हुए हाई स्पीड में दौड़ने वाले वाहनों का चालान तुरंत किया जाएगा।

सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस की मुस्तैदी
अलीगढ़ एसपी ट्रैफिक मुकेश चंद्र उत्तम ने कहा कि सभी चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस मुस्तैद रहेगी। इसके साथ ही वाहन चालकों को जागरूक भी किया जाएगा ताकि सड़क हादसों को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि कोहरे में वाहनों की तेज गति अक्सर एक्सीडेंट का कारण बनती है, और इसी को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाए जा रहे हैं। नए नियमों के लागू होने से यातायात सुरक्षा में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है, और दुर्घटनाओं में कमी आने की संभावना है।

Also Read: UP PCS Exam 2024 New Date: अब इस दिन होगी PCS की परीक्षा, एक ही दिन में होगा एग्जाम

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )