उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) के सरधना थाना क्षेत्र के मेहरमती गणेशपुर गांव में युवती से छेड़छाड़ और अपहरण के प्रयास को लेकर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई। मुस्लिम पक्ष के लोग धारदार हथियार और तमंचे लेकर युवती के घर में घुस गए। दोनों पक्षों के बीच फायरिंग और पथराव हुआ, जिसमें 12 लोग घायल हो गए।
क्या है मामला?
रविवार सुबह हिंदू पक्ष की एक युवती घर के पास उपले बना रही थी। तभी कुछ युवक वहां पहुंचे और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे। आरोप है कि वे उसका मुंह दबाकर जंगल की ओर ले जाने की कोशिश कर रहे थे। किसी तरह युवती उनके चंगुल से बचकर घर पहुंची और परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी।
Also Read: वाराणसी: चोरी के आरोपी ने सिपाही को बाइक के सामने धकेला, टक्कर से पैर हुआ फ्रैक्चर
परिजनों ने गांव के लोगों से बात की, जिसके बाद दोपहर को पंचायत बुलाई गई। पंचायत में आरोपियों को माफी मांगने पर समझौता करवा दिया गया। लेकिन कुछ देर बाद, मुस्लिम पक्ष के लोग लाठी-डंडे, धारदार हथियार और तमंचे लेकर युवती के घर में घुस आए।
फायरिंग और पथराव
घर में घुसकर आरोपियों ने युवती के परिजनों के साथ मारपीट शुरू कर दी और कई राउंड फायरिंग की। शोर सुनकर हिंदू पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ, जिसमें 12 लोग घायल हो गए।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही सरधना, सरूरपुर और रोहटा थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को सरधना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और ग्राम प्रधान सहित कई लोगों को हिरासत में लिया। गांव में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
मुकदमा दर्ज, जांच जारी
एसपी देहात ने बताया कि विवाद के बाद पुलिस ने 8 नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़िता के भाई की शिकायत के आधार पर कार्रवाई हो रही है। फिलहाल गांव में स्थिति शांतिपूर्ण है और मामले की जांच जारी है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )