VIDEO: पेड़ से उल्टा लटककर अदा शर्मा ने दिखाए ऐसे करतब, फैंस ने दांतों तले दबा ली उंगली

बॉलीवुड: इंडस्ट्री की हॉटेस्ट एक्ट्रेस अदा शर्मा इन दिनों लॉकडाउन के बीच काफी फिट और एक्टिव नजर आ रहीं हैं. इनकी सोशल मीडिया पर काफी सारी पोस्ट सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. अदा अकसर सोशल मीडिया पर अपनी हॉट और बोल्ड अंदाज वाली वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. इन दिनों भी इनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में अदा घर की छत पर रस्सी के जरिए जिम्नास्टिक करती नजर आ रही हैं. अदा शर्मा ने रस्सी को घर के पास मौजूद पेड़ से बांधा था. इसके जरिए उन्होंने बताया कि वे रात को किस तरह सोती हैं. अदा शर्मा का यह वीडियो खूब देखा जा रहा है.


इस वीडियो को शेयर करते हुए अदा ने लिखा कि, “ये उन सभी लोगों के लिए हैं जिन्हें रात को सोने में कठिनाई होती है, साथ ही उन सबके लिए भी जो दिन में नींद महसूस करते हैं. हर रात इस तरह सोना शुरू करें और आपके जीवन की सारी समस्याएं हल हो जाएंगी.” उन्होंनेआगे लिखा: “पोस्ट स्क्रिप्ट. मैं इस बात का वादा नहीं कर सकती कि जब आप ऐसा करते हैं लोग आपसे आकर्षित होंगे या नहीं. लेकिन कौवे निश्चित रूप से आपके साथ लटकना चाहेंगे.” अदा की इस वीडियो पर लगातार लाइक्स आ रहे हैं.


https://www.instagram.com/p/CA7Fww8nsgI/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/CApGtbsncwh/

https://www.instagram.com/p/CAVcP-HnWSf/

https://www.instagram.com/p/B_xH3uSHMug/

https://www.instagram.com/p/B-E_pq0H22_/

Also Read: अक्षय कुमार ने चक्रवाती तूफान निसर्ग को लेकर दी चेतावनी, बोले- 2020 रह-रहकर परेशान कर…  


Also Read: बॉलीवुड की किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है ऋतिक रोशन की बहन, ख़ूबसूरती देख रह जाएंगे दंग


अदा ने अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत 2008 में आई हॉरर फिल्म ‘1920’ से किया था. इस फिल्म में इनकी अदाकारी को काफी पसंद भी किया गया था. जिसके बाद इन्हें फिल्म ‘हंसी तो फंसी’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा के ऑपोसिट काम करने का मौका मिला. इसके अलावा अदा शर्मा फिल्म कमांडो में भी मुख्य भूमिका में नजर आईं थीं. यूं तो इन दिनों वह सेल्फ आइसोलेशन में हैं, लेकिन लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं.


Also Read: शाइनी दोशी ने बोल्ड फोटोज शेयर कर बढ़ाई सोशल मीडिया पर गर्मी, Top 10 हॉट तस्वीरें वायरल


Also Read: Photos: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की इस एक्ट्रेस की हॉटनेस कर देगी दीवाना


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )