मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर: मंडलायुक्त एवं अध्यक्ष अनिल ढींगरा ने आयुक्त सभागार में मंडलीय उद्योग बंधु समिति की बैठक की। इस दौरान उन्होंने सीईओ गीडा अनुज मलिक और अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ उद्योग क्षेत्र से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की तथा आवश्यक निर्देश दिए।
औद्योगिक विकास को गति देने पर जोर
बैठक में उद्योगों के विकास, निवेशकों की समस्याओं के समाधान और औद्योगिक क्षेत्रों के विस्तार को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। मंडलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए ताकि औद्योगिक विकास को गति मिल सके।
उद्योगों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं
सीईओ गीडा अनुज मलिक ने बताया कि गीडा क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास, सड़कों, जल निकासी और बिजली आपूर्ति को और बेहतर बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है। उद्योगों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
Also Read नौकरी ज्वाइन करने पहुंचा फर्जी अभ्यर्थी, फोटो और हस्ताक्षर से पकड़ाया
निवेशकों के लिए अनुकूल माहौल तैयार करने पर जोर
मंडलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निवेशकों के लिए अनुकूल माहौल तैयार किया जाए, जिससे वे बिना किसी बाधा के अपने उद्योग स्थापित कर सकें। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा औद्योगिक निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ उद्यमियों को दिलाया जाए।
औद्योगिक क्षेत्रों के विस्तार पर चर्चा
बैठक में नए औद्योगिक क्षेत्रों के विकास, गीडा क्षेत्र के विस्तार और उद्योगों को दी जाने वाली सुविधाओं पर भी चर्चा की गई। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि नए निवेश प्रस्तावों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाए ताकि उद्योगों को शीघ्रता से स्थापित किया जा सके।