मुकेश कुमार संवाददाता,गोरखपुर: गगहा से बड़हलगंज जाने वाली सड़क पर गुरुवार सुबह ओवरलोड ट्रक की चेकिंग के दौरान मनबढ़ों ने आरटीओ यात्रीकर अधिकारी विजय किशोर आनंद पर हमला कर दिया। हमलावरों ने उनके साथ मौजूद सिपाही को वाहन से कुचलने की कोशिश की और पत्थर बरसाकर फरार हो गए। मामले में गगहा पुलिस ने हत्या की कोशिश, सरकारी काम में बाधा डालने, तोड़फोड़ और धमकी देने के आरोप में सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज निवासी ट्रक मालिक इम्तियाज, आरिफ, विकास नायक समेत 5-6 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
यात्रीकर अधिकारी विजय किशोर आनंद के अनुसार, गुरुवार सुबह करीब 10 बजे राउतपार मोड़ के पास वाहनों की चेकिंग के दौरान एक गिट्टी लदे ओवरलोड ट्रक (नंबर यूपी53 ईटी 4824) को रोका गया। जब चालक आरिफ को ट्रक थाने ले जाने को कहा गया, तो उसने मना कर दिया और फोन कर कई लोगों को बुला लिया। कुछ ही देर में एक सफेद रंग की कार (यूपी एस 3 ईएम 6153) से 5-6 लोग पहुंचे और हमला कर दिया।
हमलावरों की कार विशाल ट्रेडिंग कंपनी राइस मिल के नाम से पंजीकृत है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
Also Read दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में हीरक जयंती वर्ष के अंतर्गत बसंत पंचमी तथा निराला जयंती कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ