आगरा: राज बब्बर की सुरक्षा के लिए कलेक्ट्रेट में लगाई गई 2 लंगूरों की ड्यूटी

सोमवार को कई दिग्गजों ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन दाखिल किया. फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर ने श्री मनकामेश्वर नाथ का आशीर्वाद लिया और लोकसभा चुनाव के लिए पर्चा भरा. वहीं, योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री एस पी सिंह बघेल ने भी अपना पर्चा दाखिल किया. इस दौरान कलेक्ट्रेट में दो लंगूरों की ड्यूटी लगाई गई. चुनाव के इस अजब-गजब माहौल में नेताओं की सुरक्षा के लिए की गयी लंगूरों की तैनाती चर्चा का विषय बनी हुई है.


Also Read: लोकसभा चुनाव: RJD की प्रदेश अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, थामेंगी बीजेपी का दामन


बंदरों का भारी आतंक है आगरा में

दरअसल, इन दिनों आगरा के कलेक्ट्रेट में बंदरों ने भारी आतंक मचा रखा है. कलेक्ट्रेट में मौजूद सैकड़ों बंदर हर वक्त लोगों के हाथ से सामान छीनकर भागते रहते हैं. कई बार दफ्तरों में घुसकर कागजात भी फाड़ देते हैं. ऐसे में में नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन इनके हमले रोकने के लिए प्रशासन ने 2 लंगूरों की तैनाती कर दी.


Also Read: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने जारी की 20 प्रचारकों की लिस्ट, इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी


समर्थकों के काफिले के साथ नामांकन कराने पहुंचे राज बब्बर

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर अपने समर्थकों के बड़े काफिले के साथ नामांकन कराने आगरा पहुंचे थे. यहां महंत का आशीर्वाद लेने के बाद राज बब्बर दोपहर करीब 2:30 बजे कलक्ट्रेट पहुंचे. उनके साथ बड़ी संख्या में राजनीतिक लोग शामिल थे. अन्य दलों से कांग्रेस में पहुंचे चेहरे भी नजर आए. समर्थकों ने उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया. बसपा-सपा गठबंधन प्रत्याशी कुं. राजवीर सिंह भी बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ पहुंचे और नामांकन दाखिल किया.


Also Read: सेक्स रैकेट में दो बार पकड़ी जा चुकी हैं कांग्रेस में शामिल होने वाली अर्शी खान, पाक प्रेम को लेकर रहीं हैं विवादों में


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )