मुकेश कुमार संवाददाता गोरखपुर दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय और सम्बद्ध महाविद्यालयों में सत्र 2024-25 में पीएचडी की 1173 सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो जाएगी।
इस सत्र में विश्वविद्यालय परिसर की 495 और कॉलेजों में 640 नियमित सीटों पर प्रवेश किया जाना है। इसके अलावा पार्ट टाइम पीएचडी की 38 सीटों पर भी प्रवेश लिया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए एडमिशन सेल के निदेशक प्रो. हर्ष सिन्हा ने बताया कि इस सत्र से एडेड व राजकीय कॉलेजों के शिक्षकों के लिए 10 प्रतिशत सुपर न्यूमेरिक सीटें निर्धारित की गई हैं। इसके अतिरिक्त गत वर्ष की भांति इस बार भी विदेशी छात्रों के प्रवेश हेतु विशेष प्रावधान किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 5 मार्च निर्धारित की गई है। प्रवेश परीक्षा मार्च के अंतिम सप्ताह में प्रस्तावित है।
Also Read एमएमएमयूटी के 61वें वार्षिक क्रीड़ा समारोह ‘आयास 2025’ का शुभारम्भ