महाकुंभ की तैयारियों को लेकर एसपी रेलवे ने किया निरीक्षण

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधीक्षक रेलवे संदीप कुमार मीना ने जीआरपी थाना देवरिया का निरीक्षण किया। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क, बैरक और बंदी गृह का जायजा लिया। इसके साथ ही रेलवे प्लेटफॉर्म, पार्किंग और वेटिंग हॉल में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था को परखा।

निरीक्षण के दौरान एसपी रेलवे ने सुरक्षा में कोई चूक न हो, इसके लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने रेलवे स्टेशन पर मौजूद पुलिस कर्मियों को सतर्क रहने और यात्रियों को हर संभव सहायता देने के निर्देश दिए। रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी को समन्वय बनाकर काम करने पर जोर दिया गया।

Also Read ‘मैं आपकी पीड़ा समझ सकता हूं..’, सपा विधायक रागिनी सोनकर से योगी बोले- भारत 5 ट्रिलियन की ओर लेकिन कुछ लोगों को अच्छा नहीं लग रहा
महाकुंभ के मद्देनजर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा को और मजबूत किया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी बढ़ाने के साथ ही संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के लिए गश्त भी तेज कर दी गई है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं