मुकेश कुमार, संवाददाता कुशीनगर। हाटा कोतवाली क्षेत्र के पैकौली लाला गांव में बुधवार देर रात बारात में डीजे बंद कराने को लेकर विवाद हो गया। बारातियों ने दुल्हन के दो भाइयों और एक रिश्तेदार पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें दुल्हन के बड़े भाई अजय पासवान की मौत हो गई। दो अन्य घायलों का गोरखपुर के निजी अस्पताल में इलाज जारी है।
बारात देवरिया के जोगिया गांव से आई थी। रात एक बजे लड़की पक्ष ने डीजे बंद कराया, जिस पर विवाद हो गया। मारपीट के दौरान बारातियों ने चाकू से हमला कर दिया। घायलों को पहले सुकरौली पीएचसी और फिर मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में अजय की मौत हो गई।
Also Read पीएम आवास योजना के लिए बजट में बड़ी राशि प्रस्तावित
पुलिस ने दूल्हे के चचेरे भाइयों अभिषेक और अनिकेत के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आठ बारातियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद शादी रद्द हो गई और बारात बिना शादी के ही लौट गई।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं