मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर।दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर में हीरक जयंती समारोह के तत्वाधान में चल रही कार्यक्रमों के विस्तृत श्रृंखला में आज 28 फरवरी को सेंट्रल जोन डेलीगेसी द्वारा कविता लेखन एवं कहानी लेखन प्रतियोगिताओ का आयोजन हुआ। इन दोनों प्रतियोगिताओं को डा. श्री प्रकाश सिंह एवं डा गरिमा सिंह ने भूगोल विभाग में आयोजित कराया।
आयोजकों ने बताया कि कविता लेखन प्रतियोगिता का विषय आशा एवं प्रकृति था, एवं इस प्रतियोगिता में लगभग 100 छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
कविता लेखन प्रतियोगिता के उदघाटन के अवसर पर उपाध्यक्ष डेलीगेसी प्रो शिखा सिंह एवं सचिव डॉ अमोद कुमार राय उपस्थित थे।
कहानी लेखन प्रतियोगिता में लगभग 100 प्रतिभागी पंजीकृत थे एवं कहानी का विषय”मिट्टी की खुशबू” था ..
वाद विवाद प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में डॉ अभिषेक शुक्ल, हिन्दी विभाग ने प्रतिभागियों के प्रति अपनी शुभकामना प्रेषित की है एवं जल्द ही परिणाम जारी करने का वादा किया..
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं