रेवती रमणदास अग्रवाल के निधन पर शोक, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताई संवेदना

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर के अनन्य भक्त और महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों से जुड़े रेवती रमणदास अग्रवाल के निधन से शहर में शोक की लहर है। उनके निधन की सूचना मिलते ही परिवार, मित्रों और समाजसेवियों ने गहरी संवेदना व्यक्त की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी रेवती रमणदास अग्रवाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए परिजनों को सांत्वना दी और कहा कि शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा।

Also Read सतत विकास के लिए ऊर्जा, पर्यावरण और सामग्री विज्ञान में सीमाएँ’ विषय पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का सफल समापन

रेवती रमणदास अग्रवाल न केवल आध्यात्मिक रूप से गोरखनाथ मंदिर से जुड़े रहे, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में भी उनकी अहम भूमिका रही। उनके निधन को अपूरणीय क्षति मानते हुए समाज के विभिन्न वर्गों ने दुख प्रकट किया है।
इस कठिन समय में लोगों ने कीर्ति रमणदास अग्रवाल और उनके परिवार को सांत्वना देते हुए महायोगी गुरु गोरक्षनाथ से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को चिर-शांति प्रदान करें और परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति दें।

Also Read दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में ‘अंतर्देशीय’ चित्र प्रदर्शनी का समापन, विशिष्ट कलाकारों को सम्मानित किया गया

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं