मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। गोरखपुर में मेडिकल की फर्जी डिग्री मामले में फिरोजाबाद के जेएस विश्वविद्यालय, शिकोहाबाद के कुलाधिपति सुकेश यादव की भूमिका संदेह के घेरे में आ गई है। डॉ. राजेश कुमार के साथ उनकी व्हाट्सएप चैट के सुराग मिलने के बाद पुलिस अब उनसे पूछताछ की तैयारी कर रही है। सुकेश यादव पहले से ही राजस्थान की जेल में बंद हैं, जहां उन्हें जयपुर SOG ने फर्जी डिग्री मामले में गिरफ्तार किया था।
Also Read गोरखपुर में IIT की स्थापना की मांग, सांसद रवि किशन शुक्ला ने लोकसभा में उठाया मुद्दा
खोराबार PHC के डॉक्टर राजेश कुमार और सुकेश यादव के बीच बातचीत के कई साक्ष्य पुलिस को मिले हैं। इसे पुख्ता करने के लिए पुलिस ने डॉ. राजेश के मोबाइल डेटा की दोबारा जांच शुरू कर दी है। SP सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि जल्द ही पुलिस की एक टीम सुकेश यादव से पूछताछ करेगी।
7 मार्च को जयपुर में फर्जी डिग्री मामले की जांच के दौरान जब सुकेश यादव की संलिप्तता सामने आई, तो राजस्थान की SOG ने उसे दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गोरखपुर में भी मिले फर्जी डिग्री के सबूत
गोरखपुर जिले में एक PHC डॉक्टर के पास से चार फर्जी मेडिकल डिग्रियां मिली थीं। पुलिस ने जब इनका सत्यापन जेएस विश्वविद्यालय से कराया, तो वहां के प्रशासन ने भी इन्हें फर्जी करार दिया। इस खुलासे के बाद पुलिस फर्जी डिग्री नेटवर्क की जड़ों तक पहुंचने में जुट गई।
Also Read नागपुर हिंसा: औरंगजेब की कब्र विवाद पर उद्धव ठाकरे का BJP पर तीखा वार
सुकेश यादव की गिरफ्तारी के बाद इस बात की पुष्टि हो गई कि जेएस विश्वविद्यालय ही फर्जी मेडिकल डिग्रियां जारी कर रहा था। अब खोराबार पुलिस जल्द ही सुकेश यादव से पूछताछ कर सकती है।
24 फरवरी को खोराबार थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने डॉ. राजेश कुमार और उसके साथी सुशील कुमार चौधरी (निवासी: पठान टोला, खलीलाबाद, संतकबीरनगर) को गिरफ्तार किया था। इनके पास से 21 फर्जी मेडिकल डिग्रियां बरामद हुईं, जिनमें से चार जेएस विश्वविद्यालय की थीं।
Also Read : BRD मेडिकल कॉलेज में रोगी रजिस्टर अनिवार्य: दलालों पर कड़ी नजर, बिना एंट्री नहीं ले जा सकेंगे मरीज
इन संस्थानों की फर्जी डिग्रियां बरामद हुईं:
• राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, कर्नाटक
• आयुर्वेदिक तथा यूनानी तिब्बी चिकित्सा पद्धति बोर्ड
• ओपीजेएस यूनिवर्सिटी, चुरू, राजस्थान
• उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल
• आईके गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी
• जेएस विश्वविद्यालय, शिकोहाबाद
• आयुष एंड हेल्थ साइंस यूनिवर्सिटी, छत्तीसगढ़
• आईएफटीएम यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद
• चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी, मेरठ
जल्द होगी पूछताछ, बड़े खुलासे संभव
फर्जी डिग्री रैकेट से जुड़े हर कनेक्शन को जोड़ने के लिए जिले की पुलिस टीम जेएस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति समेत अन्य संदिग्धों से जल्द ही पूछताछ करने जा रही है। संभावना है कि इस मामले में कई और बड़े नाम सामने आ सकते हैं।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं