UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश सरकार ने तबादलों की प्रक्रिया को जारी रखते हुए मंगलवार देर रात 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इन तबादलों में कई जिलों के एसपी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण किए गए हैं।
चक्रेश मिश्रा को मिली एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की कमान
सीतापुर के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र को अब एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) का एसपी नियुक्त किया गया है। उनके स्थान पर बांदा के एसपी रहे अंकुर अग्रवाल को सीतापुर का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
Also Read- UP IAS Transfer: 33 आईएएस अफसरों का तबादला, विशाल सिंह बने नए सूचना निदेशक
आईपीएस अंकुर अग्रवाल
सीतापुर के नए एसपी अंकुर अग्रवाल 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। मूल रूप से हरियाणा के अंबाला निवासी अंकुर ने इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद बेंगलुरु की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में नौकरी की थी। अमेरिका में नौकरी करते हुए उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की और पहले ही प्रयास में सफलता पाई। उनकी पत्नी वृंदा शुक्ला भी आईपीएस हैं और दोनों ने साथ मिलकर यूपीएससी की तैयारी की थी।
सुधा सिंह को लखनऊ रेलवे का डीआईजी बनाया गया
झांसी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह को प्रमोट कर लखनऊ रेलवे का पुलिस उपमहानिरीक्षक नियुक्त किया गया है। झांसी में अब कानपुर देहात के एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति को भेजा गया है।
Also Read- UP में तबादलों का सिलसिला जारी, तीन PCS अफसर भेजे गए संभल
महोबा से बांदा पहुंचे पलाश बंसल
महोबा के एसपी पलाश बंसल को अब बांदा का नया एसपी बनाया गया है। वहीं, लखनऊ कमिश्नरेट के पुलिस उपायुक्त प्रबल प्रताप सिंह को महोबा का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।
पीएसी में भी हुए तबादले
24वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद की सेनानायक पूजा यादव को 45वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ भेजा गया है। वहीं, अलीगढ़ के सेनानायक अमित कुमार को मुरादाबाद की 24वीं वाहिनी का सेनानायक बनाया गया है।
अरविंद मिश्रा को मिला कानपुर देहात का चार्ज
यूपी पावर कॉर्पोरेशन में तैनात एसपी अरविंद मिश्रा को कानपुर देहात का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।