उत्तर प्रदेश में आईपीएस अधिकारियों के तबादलों का दौर लगातार जारी है। गुरुवार सुबह सात आईपीएस अधिकारियों के तबादले (Seven IPS Transfer) किए गए। इसके पहले बुधवार को 16 आईपीएस अधिकारियों को नई तैनाती दी गई थी।
गुरुवार को हुए प्रमुख तबादले
उपेंद्र कुमार अग्रवाल को पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा लखनऊ नियुक्त किया गया है। इससे पहले वे पुलिस महानिरीक्षक आर्थिक अपराध के पद पर थे। विनोद कुमार सिंह को अपर पुलिस आयुक्त अपराध कानपुर नगर बनाया गया है। पहले वे पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा लखनऊ के पद पर तैनात थे।
यूपी में 7 आईपीएस अफसरों के तबादले, लखनऊ-कानपुर कमिश्नरेट में बड़े बदलाव@CMOfficeUP । @UPGovt । @Uppolice । #UPPolice ।#IPSTransfers । #Lucknow । #Kanpur pic.twitter.com/5hIDzZV7QO
— Breaking Tube News (@breakingtube1) March 20, 2025
अमित वर्मा को संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध लखनऊ नियुक्त किया गया है। इससे पहले वे संयुक्त पुलिस आयुक्त लखनऊ के पद पर कार्यरत थे। बबलू कुमार को संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था, पुलिस कमिश्नरेट बनाया गया है। पहले वे संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय के पद पर थे।
प्रदीप कुमार को पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन वाराणसी बनाया गया है। पहले वे पुलिस अधीक्षक एएनटीएफ मुख्यालय में तैनात थे। एसएम कासिम को पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर नियुक्त किया गया है। पहले वे पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान उत्तर प्रदेश लखनऊ में कार्यरत थे।
Also Read: यूपी में दो आईएएस और चार पीसीएस अफसरों के तबादले
मनोज कुमार अवस्थी को पुलिस अधीक्षक कानून एवं व्यवस्था, पुलिस महानिदेशक लखनऊ नियुक्त किया गया है। इससे पहले वे शाहजहांपुर में पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पद पर कार्यरत थे।
एएसपी रैंक के 16 आईपीएस अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी
बुधवार को डीजीपी मुख्यालय द्वारा सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात वर्ष 2021 बैच के 16 आईपीएस अधिकारियों को नई तैनाती दी गई। अंजली विश्वकर्मा (कानपुर पुलिस कमिश्नरेट) को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बनाया गया।
शैव्या गोयल (नोएडा कमिश्नरेट), आदित्य (आगरा कमिश्नरेट), किरन यादव द्वितीय, डॉ. अमोल मुरकुट (लखनऊ कमिश्नरेट), और पुष्कर वर्मा (प्रयागराज कमिश्नरेट) को भी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। कुंवर आकाश सिंह (मुरादाबाद) को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बनाया गया है।
Also Read: उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल: 32 आईपीएस अधिकारियों के तबादले
अनंत चंद्रशेखर (आजमगढ़) को चंदौली का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया। अंशिका वर्मा (बरेली) को अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के पद पर नियुक्त किया गया है। अमरेंद्र सिंह (मुरादाबाद) को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बनाया गया।
शुभम अग्रवाल (आजमगढ़) को भदोही का अपर पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया। रल्लापल्ली वसंथ कुमार (गोरखपुर) को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बनाया गया। अरुण कुमार सिंह (अयोध्या) को मैनपुरी का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया। व्योम बिंदल (मुजफ्फरनगर) को सहारनपुर का अपर पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया।
भंवरे दीक्षा अरुण (अलीगढ़) को शाहजहांपुर का एएसपी ग्रामीण बनाया गया है। प्रदेश सरकार ने यह तबादले प्रशासनिक कार्यों को अधिक सुचारु बनाने के उद्देश्य से किए हैं।