बसपा की बड़ी बैठक आज, आकाश आनंद की नई भूमिका पर हो सकता है फैसला

बहुजन समाज पार्टी (BSP) रविवार, 18 मई को एक अहम राष्ट्रीय बैठक करने जा रही है। यह बैठक दोपहर 12 बजे शुरू होगी, जिसकी अध्यक्षता पार्टी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) स्वयं करेंगी। राजनीतिक गलियारों में इस बैठक को लेकर चर्चा तेज हो गई है कि इसमें आकाश आनंद को लेकर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

आकाश आनंद को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

सूत्रों के अनुसार, आकाश आनंद (Akash Anand) की पार्टी में वापसी के बाद यह बैठक उनके भविष्य की भूमिका तय करने के लिहाज से महत्वपूर्ण मानी जा रही है। कभी पार्टी से बाहर किए गए आकाश को अब दोबारा संगठन में अहम स्थान दिया जा सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि मायावती उन्हें युवा नेतृत्व के रूप में सामने लाकर पार्टी को नई दिशा देना चाहती हैं।

2027 चुनाव को लेकर तैयारियां तेज

इस बैठक का एक और अहम उद्देश्य 2027 में उत्तर प्रदेश चुनाव की रणनीति तैयार करना भी है। माना जा रहा है कि आकाश आनंद को उस चुनाव में पार्टी की कमान सौंपी जा सकती है।