संतकबीरनगर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का शुभारंभ,सस्ते दामों में मिलेंगी बेहतर दवाएं, गरीबों के लिए होगा वरदान

संतकबीरनगर। सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने खलीलाबाद शहर स्थित जिला संयुक्त अस्पताल और सीएचसी खलीलाबाद में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का फीता काटकर शनिवार को शुभारंभ किया है। विधायक द्वारा शुरू किए गए इस जन औषधि केंद्र के जरिए गरीबों को सस्ते दरों बेहतर दवाएं उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही यह केंद्र गरीबों के लिए वरदान साबित होगा।

यह भी पढ़ें: Jan Aushadhi Kendra: सरकार खोलेगी 25 हजार नए जन औषधि केंद्र, जानिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही प्रधानमंत्री जन-औषधि केंद्र: सदर विधायक 

सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने बताया कि यहां बीपी, शुगर, कोलेस्ट्रॉल, थायराइड और हार्ट से संबंधित दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं, जो सस्ती दरों पर मिल रही हैं‌। सदर विधायक ने बताया कि सैकड़ों मरीज इस केंद्र से लाभ उठा रहे हैं और दवाइयां खरीदने में होने वाली बड़ी बचत से उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह योजना आम लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है, खासकर उन लोगों के लिए जो पहले दवाइयों की महंगी कीमतों के कारण सही इलाज नहीं करवा पाते थे।

यह भी पढ़ें: राजनाथ सिंह से मिलीं बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड और रक्षा मंत्री थियो, अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

संयुक्त जिला अस्पताल और सीएचसी खलीलाबाद में संचालित होगा प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र : अमित 

प्रोपराइटर अमित जायसवाल ने बताया कि कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र को संयुक्त जिला चिकित्सालय खलीलाबाद और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खलीलाबाद में संचालित किया जाएगा। इस केंद्र के खुलने से गरीबों और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए एक बड़ा सहारा मिला है। ग्रामीण क्षेत्रों से यहां दवा लेने आते हैं, क्योंकि यहां दवाइयों के दाम बाजार की तुलना में बहुत सस्ते होते हैं. उदाहरण के तौर पर, एक दवा जो बाजार में 35 रुपये में मिलती है, यहां सिर्फ सात रुपये में मिल रही है। इसी तरह अन्य दवाइयों की कीमत भी बाजार के मुकाबले बहुत कम है, जिससे मरीजों को बड़ी राहत मिल रही है। इस अवसर पर संचालक नंदन जायसवाल, डॉ वरुणेश दुबे, बीपीएम अभय त्रिपाठी, संजय भारती, डॉ एके मिश्रा, अमित अनजान, सरदार रोमी, विनीत प्रकाश, विक्रम, विकास, विश्वास, उमेश तिवारी, भोला अग्रहरि, राजीव श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।