उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है. खन्ना की कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आई है. आज ही उन्होंने कोरोना का टेस्ट कराया था. फिलहाल वे बीते कई दिनों से अपने घर में ही क्वारंटाइन हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने ट्वीट कर लिखा, “ईश्वर की कृपा से वे पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं. उन्होंने बताया कि Covid-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. आगे उन्होंने लिखा कि आपका यही स्नेह मुझे कर्तव्यपालन की असीम ऊर्जा प्रदान करता है”.
बता दें कि मंत्री सुरेश खन्ना बीते 1 जून को मेरठ मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने गए थे. इस दौरान इमरजेंसी में जिन मरीजों से बात की थी उसमें से एक रोगी की रिपोर्ट दूसरे ही दिन कोरोना पॉजिटिव आई थी. इसके बाद मंत्री ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया था. मंत्री का कहना है कि उन्होंने मास्क पहनकर और शारीरिक दूरी के नियमों का पालन कर दूर से ही मरीजों से बात की थी. हालांकि इसके बावजूद भी उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर रखा था. अब उनका सैंपल कोरोना निगेटिव आने के बाद मंत्री सुरेश खन्ना के साथ-साथ उनके संपर्क में आए लोगों ने भी राहत की सांस ली है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )