L.D.S.S Con 2025: लखनऊ में डायबिटीज पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस, 400 से ज्यादा डॉक्टर हुए शामिल

लखनऊ: 12 अक्टूबर 2025 को होटल डॉसन एम्पस, सुषांत गोल्फ सिटी में लखनऊ डायबिटीज स्टडी सोसाइटी (L.D.S.S.) की ओर से एलडीएसएस कॉन 2025 का 5वीं कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया। इस वर्ष कॉन्ग्रेस का विषय ‘Evolving Para Digmin Diabetes’ रखा गया, जिसमें देशभर से डॉक्टरों, विशेषज्ञों  ने भाग लिया।

भारत में बढ़ रहा मधुमेह का खतरा

सोसाइटी के सचिव डॉ. मुकुलेश गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में भारत की करीब दस करोड़ आबादी मधुमेह से प्रभावित है। डायबिटीज के क्षेत्र में तेजी से हो रहे रिसर्च और ज्ञान के मद्देनज़र इस संगोष्ठी का उद्देश्य चिकित्सकों को नवीनतम उपचार और शोध से जोड़ना रहा।

विशेषज्ञों ने दिए महत्वपूर्ण व्याख्यान

कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से आए वरिष्ठ डॉक्टरों और विशेषज्ञों ने मधुमेह, गर्भवती महिलाओं में डायबिटीज, मोटापा और अन्य जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों पर अपने विचार साझा किए। करीब 400 प्रतिभागियों ने संगोष्ठी में भाग लिया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य चिकित्सकों को प्रशिक्षित कर बेहतर उपचार व्यवस्था विकसित करना था ताकि इसका लाभ आम समाज तक पहुँच सके।

प्रमुख चिकित्सकों की रही उपस्थिति

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. राजीव अवस्थी ने की, जबकि संयोजन में डॉ. नितिन अवस्थी, डॉ. मुकुलेश गुप्ता, डॉ. के.सी. चंद्र, डॉ. तनु श्री गुप्ता और डॉ. शैली अवस्थी सहित कई वरिष्ठ डॉक्टर मौजूद रहे। इस अवसर पर डॉ. राजेश राजपूत, डॉ. सुनील एम. जैन, डॉ. मीनाक्षी मोहित, डॉ. ए.के. प्रसाद, डॉ. एस.के. सिंह, डॉ. दिवाकर दलाल समेत अन्य विशेषज्ञों ने भी सहभागिता की। इसके अलावा डॉ. राखिवा मसकी (भुवनेश्वर) और डॉ. मो. इलानगर (यू.के) सहित डॉ. हरी कुमार (हैदराबाद) भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।