रांची, 24 दिसंबर 2025 – भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के पहले ही मैच में धमाका कर दिया। बिहार के लिए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए मात्र 14 साल और 272 दिन की उम्र में वैभव ने 36 गेंदों पर शतक जड़कर लिस्ट-ए क्रिकेट के सबसे युवा शतकवीर बनने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस शतक से उन्होंने पाकिस्तान के जहूर इलाही का 39 साल पुराना रिकॉर्ड (1986 में 15 साल 209 दिन की उम्र में शतक) तोड़ दिया।
वैभव की विस्फोटक पारी की पूरी जानकारी
वैभव ने 84 गेंदों पर 190 रन बनाए, जिसमें 16 चौके और 15 छक्के शामिल थे। शतक: मात्र 36 गेंदों में (भारतीयों में दूसरा सबसे तेज लिस्ट-ए शतक)। 150 रन: 59 गेंदों में – यह लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज 150 का नया विश्व रिकॉर्ड है, जो पहले दक्षिण अफ्रीका के एबी डी विलियर्स (64 गेंदें) के नाम था। वैभव डबल सेंचुरी की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन 190 पर आउट हो गए। उनकी पारी की स्ट्राइक रेट 226.19 रही। इस पारी की बदौलत बिहार ने 50 ओवर में 574/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो लिस्ट-ए क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड है। उसी मैच में और रिकॉर्ड्स बिहार के कप्तान साकिबुल गनी ने 32 गेंदों पर शतक जड़कर भारतीयों का सबसे तेज लिस्ट-ए शतक का रिकॉर्ड बनाया (128* रन, 40 गेंदें)।
ईशान किशन ने झारखंड के लिए कर्नाटक के खिलाफ 33 गेंदों पर शतक ठोका (125 रन, 39 गेंदें) – यह भारतीयों में तीसरा सबसे तेज लिस्ट-ए शतक है। एक ही दिन तीन भारतीयों ने इतने तेज शतक जड़े, जो अपने आप में अनोखा है।
वैभव सूर्यवंशी: क्रिकेट का नया चमत्कार
जन्म: 27 मार्च 2011 (बिहार के समस्तीपुर में)
वैभव की यात्रा कमाल की है: 12 साल की उम्र में रणजी ट्रॉफी डेब्यू (सबसे युवा भारतीय)।
13 साल में IPL में सबसे महंगा युवा खिलाड़ी बने (राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा)।
IPL में सबसे युवा शतकवीर।
यूथ टेस्ट में सबसे तेज शतक (58 गेंदें)।
अब लिस्ट-ए में सबसे युवा शतकवीर।
वैभव बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज हैं। उनके पिता उन्हें बचपन से ट्रेनिंग कराते हैं और पटना के अकादमी में 100 किमी का सफर करके प्रैक्टिस करवाते हैं। विशेषज्ञों और दिग्गजों की प्रतिक्रिया क्रिकेट पंडितों का कहना है कि वैभव अगले सचिन तेंदुलकर या विराट कोहली हो सकते हैं।
Also Read : चेन्नई सुपरकिंग्स का नया रविंद्र जडेजा! CSK ने 20 साल के Prashant Veer को 14.20 करोड़ में खरीदा
सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है: “वैभव सूर्यवंशी – भारत का नया सुपरस्टार”। BCCI और सेलेक्टर्स की नजरें अब उन पर हैं, जल्द ही अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह पारी सिर्फ रिकॉर्ड नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट के भविष्य की झलक है। वैभव जैसे युवा टैलेंट दिखाते हैं कि भारत का क्रिकेट पाइपलाइन कितना मजबूत है।














































