लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को एक दिन के लिए लखनऊ दौरे पर रहेंगे। इस अवसर पर वे भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर बसंतकुंज में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान शहर में भारी सुरक्षा और यातायात व्यवस्था लागू रहेगी।
यातायात डायवर्जन की तैयारी
पुलिस उपायुक्त (यातायात) कमलेश दीक्षित ने बताया कि बुधवार रात 11 बजे से शहर के विभिन्न मार्गों पर विशेष यातायात डायवर्जन लागू रहेगा। यह व्यवस्था गुरुवार को कार्यक्रम समाप्त होने तक जारी रहेगी। वाहन चालक वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और किसी भी समस्या की स्थिति में कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क कर सकते हैं।
भारी और बड़े वाहनों के लिए प्रतिबंध
मलिहाबाद चौराहा, मुजासा तिराहा, बाजनगर किसान पथ अंडरपास, कसमंडी अंडरपास जैसे मार्गों पर भारी, बड़े और कामर्शियल वाहनों को डायवर्ज किया जाएगा। इन वाहनों को तय किए गए वैकल्पिक मार्गों का ही उपयोग करना होगा।
छन्दोईया बाईपास और तिकोनिया तिराहा वैकल्पिक मार्ग
छन्दोईया बाईपास तिराहा से कार्यक्रम स्थल और भिठौली तिराहा की तरफ जाने वाले भारी और बड़े वाहन वैकल्पिक मार्गों जैसे अंधे की चौकी तिराहा, बाजनगर किसानपथ अंडरपास या दुबग्गा तिराहा से ही जा सकेंगे। इसी तरह तिकोनिया तिराहा से दुबग्गा तिराहा और छन्दोईया बाईपास की ओर जाने वाले वाहन नहर तिराहा, मोहान रोड और खुशहालगंज मार्ग से डायवर्ज होंगे।
अन्य महत्वपूर्ण मार्ग और वैकल्पिक रास्ते
भिठौली तिराहा, नया पक्कापुल तिराहा और कुड़ियाघाट तिराहा से कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाले बड़े वाहन रूमीगेट, कोनेश्वर चौराहा, बालागंज चौराहा और दुबग्गा तिराहा से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करेंगे। दुबग्गा तिराहा और नहर पुल तिराहे से छन्दोईया, सीतापुर बाईपास या बुद्धेश्वर की ओर जाने वाले वाहन भी डायवर्ज किए जाएंगे।














































