गोरखपुर: वनटांगिया गांव बनेगा यूपी का पहला ‘जल अर्पण गांव’ , 5,55,478 परिवारों को मिलेगा शुद्ध जल, ग्राम पंचायतों के हाथ में होगी कमान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में हर घर जल अभियान एक महत्वपूर्ण मोड़ पर पहुंच रहा है। इसी कड़ी में गोरखपुर (Gorakhpur) का वनटांगिया (Vantangiya) गांव प्रदेश का पहला और देश का दूसरा जल अर्पण गांव बनने जा रहा है। इस पहल के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षित और निरंतर पेयजल आपूर्ति का एक नया मॉडल स्थापित किया जाएगा। अब जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल अभियान की जिम्मेदारी ग्राम पंचायतों को सौंपी जाएगी।

गांवों को बुनियादी सुविधाओं का लाभ

तीन महीने के सफल ट्रायल के बाद इस योजना को औपचारिक रूप से ग्रामीण जनता को समर्पित किया जा रहा है। 26 दिसंबर को वनटांगिया गांव से पंचायतों को जल जीवन मिशन के कार्यभार सौंपा जाएगा। इस पहल के साथ-साथ जंगल तीनकोनिया नंबर तीन गांव भी पंचायतों के अधीन आने वाला दूसरा ऐसा गांव बन जाएगा, जो ग्राम स्वशासन और बुनियादी सुविधाओं के सशक्तिकरण का उदाहरण पेश करेगा।

Also Read: 2047 तक UP का विजन, ये 8 नए एक्सप्रेसवे जो बदलेंगे प्रदेश का नक्शा

शुद्ध जल की सुनिश्चित आपूर्ति

योजना की सबसे बड़ी खासियत इसका टिकाऊ और दीर्घकालिक मॉडल है। पेयजल आपूर्ति की जिम्मेदारी संभालने वाली एजेंसी अगले दस वर्षों तक संचालन, रखरखाव और गुणवत्ता की निगरानी करेगी। इससे ग्रामीणों को निरंतर, मानक के अनुसार नल से शुद्ध जल उपलब्ध होगा।

वनटांगिया से पूरे प्रदेश के लिए रोल मॉडल

वनटांगिया गांव से शुरू हो रहा यह अभियान पूरे प्रदेश के लिए एक मॉडल के रूप में पेश किया जाएगा। योगी सरकार का उद्देश्य इसे धीरे-धीरे प्रदेश के हर जिले और गांव तक फैलाना है। मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालय की टीम योजना की प्रगति, गुणवत्ता और पारदर्शिता पर लगातार निगरानी रखेगी। इस पहल से वनटांगिया समुदाय की बेहतरी में सरकार की प्राथमिकता स्पष्ट रूप से दिखाई देती है।

Also Read: CM योगी की नीतियों का असर, देश में दूसरी सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था वाला राज्य बना UP

भव्य समारोह में ग्राम पंचायत को जल कलश सौंपा जाएगा

प्रदेश के 51 हजार गांवों में हर घर जल अभियान के तहत 100 प्रतिशत जलापूर्ति सुनिश्चित की जा चुकी है। गोरखपुर जिले में 5,55,478 परिवारों को नल से शुद्ध जल उपलब्ध कराया जा रहा है। 26 दिसंबर को वनटांगिया गांव के हेलीपैड ग्राउंड में एक भव्य समारोह आयोजित होगा, जिसमें ग्राम पंचायत को जल कलश सौंपा जाएगा। इस कार्यक्रम में सांसद रवि किशन मुख्य अतिथि रहेंगे, जबकि स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम पूरी तरह तैयार है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है.