टीबी उन्मूलन के लिए चल रही है जनजागरूकता की मुहिम -डॉ आशुतोष कुमार दूबे

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने कहा है कि ट्यूबरक्लोसिस एसोसिएशन ऑफ इंडिया, एक्शन अगेंस्ट स्टिगमा (आस) अभियान के जरिये टीबी उन्मूलन के लिए जनजागरूकता की मुहिम चला रहा है। इसी क्रम में 12 मार्च से ही निर्धारित कलेंडर के अनुसार विविध गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। यह गतिविधियां आगामी चौबीस मार्च तक आयोजित की जाएंगी। चौबीस मार्च को विश्व टीबी दिवस मनाया जाएगा।
ट्यूबरक्लोसिस एसोसिएशन ऑफ इंडिया 12 मार्च से कर रहा है विविध गतिविधियों का आयोजन
Also Read गोरखपुर में IIT की स्थापना की मांग, सांसद रवि किशन शुक्ला ने लोकसभा में उठाया मुद्दा

डॉ दूबे ने बताया कि उन्नीस मार्च को वर्चुअल बैठक के जरिये टीबी उन्मूलन संबंधित गतिविधियों और अनुभवों का साझा किया जाएगा। बीस मार्च को उच्च जोखिम आबादी के साथ बैठके होंगी और संभावित टीबी रोगियों की खोज के लिए स्क्रीनिंग की जाएगी। इक्कीस मार्च को सोशल मीडिया एन्फ्लुएंशर्स के जरिये अपील और प्रचार प्रसार की गतिविधियां होंगी। बाईस मार्च को नुक्कड़ नाटक और ड्रामा के जरिये टीबी के प्रति व्याप्त भ्रांतियों और मिथकों का खंडन किया जाएगा। तेईस मार्च को पुनः वर्चुअल बैठक के जरिये चर्चा होगी।
आगामी चौबीस मार्च को मनाया जाएगा विश्व टीबी दिवस

Also Read मायावती के आवास पर NSG की मॉक ड्रिल, बसपा चीफ के डमी को घायल दिखाकर पहुंचाया अस्पताल, 1 घंटे तैनात रहे 80 जवान

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि विश्व टीबी दिवस पर पूरे देश समेत गोरखपुर में भी बृहद आयोजन किया जाएगा। इस दिन टीबी उन्मूलन के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों और टीबी चैम्पियन को सम्मानित भी किया जाएगा।

Also Read मानवता फाउंडेशन ने SP रेलवे को मकरसंक्रांति तथा महाकुम्भ 2025 के अवसर पर सकुशल प्रशासन प्रबंधन के लिये सम्मानित किया

डॉ दूबे ने बताया कि भय और भ्रांति के कारण नये टीबी मरीज सामने नहीं आते हैं जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है। एक गैर उपचाराधीन टीबी मरीज एक वर्ष में दस से पंद्रह स्वस्थ लोगों को टीबी से संक्रमित कर देता है। वहीं, अगर समय से टीबी का उपचार शुरू हो जाए तो तीन से चार हफ्ते बाद उपचाराधीन मरीज से संक्रमण की आशंका नहीं रह जाती है। लोगों तक सही संदेश पहुंचा कर भेदभाव और कलंक की दुर्भावना को समाप्त करना है ताकि टीबी का उन्मूलन किया जा सके।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं