सीआरसी गोरखपुर में विश्व थैलेसीमिया दिवस के अवसर पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन

मुकेश कुमार, ब्यूरो चीफ़ पूर्वांचल। सीआरसी गोरखपुर में विश्व थैलेसीमिया दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें थैलेसीमिया के बारे में सभी को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में सीआरसी गोरखपुर के सभी अधिकारी और कर्मचारी गण मौजूद रहे। इस अवसर पर संगोष्ठी को संबोधित करते हुए सीआरसी गोरखपुर के निदेशक श्री जितेंद्र यादव ने कहाकि थैलेसीमिया एक रक्त जनित विकार है जिसका जानकारी ही बचाव है। हर व्यक्ति को थैलेसीमिया के बारे में जागरूक होना चाहिए। जिससे थैलेसीमिया के प्रभाव को उचित चिकित्सीय और पुनर्वास सेवाओं द्वारा सीमित किया जा सके। कार्यक्रम का समन्वय सुश्री मोनिका जेम्स ने किया।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं