मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। गोरखपुर समेत पूर्वांचल के युवाओं के लिए तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा मौका मिलने जा रहा है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT) में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की अत्याधुनिक लैब स्थापित की जा रही है, जहां युवाओं को बिल्कुल मुफ्त में AI और डेटा साइंस का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह लैब अप्रैल तक तैयार हो जाएगी।
Also Read महात्मा गांधी पीजी कॉलेज और अभियान थियेटर ग्रुप में करार
देशभर में 27 शहरों में AI लैब, गोरखपुर भी शामिल
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के इंडिया AI मिशन के तहत देशभर में 27 शहरों में AI लैब बनाई जा रही हैं। इसमें गोरखपुर की NIELIT शाखा को भी शामिल किया गया है। यह लैब सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में काम करेगी और यहां अत्याधुनिक तकनीकों से लैस प्रशिक्षण दिया जाएगा।
दो कोर्स मिलेंगे, AI और डेटा साइंस में मिलेगी विशेषज्ञता
इस लैब में दो प्रमुख कोर्स संचालित किए जाएंगे
1.फाउंडेशन कोर्स इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एप्लिकेशन
2.सर्टिफिकेट कोर्स इन डेटा साइंस
इन कोर्स के जरिए छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और डेटा साइंस जैसी आधुनिक तकनीकों में दक्ष बनाया जाएगा।
80 लाख की लागत से बनेगी लैब, GPU तकनीक से होगी लैस
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 14.63 करोड़ रुपये के अनुमानित बजट के साथ यह योजना शुरू की है। गोरखपुर में बनने वाली AI लैब की लागत करीब 80 लाख रुपये होगी। यह लैब ग्राफिक प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) तकनीक से लैस होगी, जिससे मशीन लर्निंग और AI से जुड़े शोध व नवाचार को बढ़ावा मिलेगा।
Also Read चुनाव आयोग और गृह मंत्रालय का बड़ा ऐलान! अब Voter ID से लिंक होगा आधार कार्ड
12वीं, ITI और पॉलिटेक्निक छात्रों को मिलेगा प्राथमिकता
शुरुआती चरण में इस लैब में 12वीं, ITI और पॉलिटेक्निक के छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी। सरकार का उद्देश्य है कि युवाओं को तकनीकी शिक्षा के शुरुआती स्तर से ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा साइंस में नवाचार के लिए तैयार किया जाए। इसके बाद NIELIT स्नातक और परास्नातक छात्रों को भी इस प्रशिक्षण से जोड़ेगा।
Also Read कसौधन वैश्य कल्याण समिति गोरखपुर रजिस्टर्ड का होली मिलन समारोह सम्पन्न
NIELIT के महानिदेशक डॉ. मदन मोहन त्रिपाठी ने बताया की इंडिया AI मिशन के तहत देशभर में 27 AI लैब बनाई जा रही हैं। इसमें एक लखनऊ और एक गोरखपुर की NIELIT शाखा में स्थापित होगी। यह लैब अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में कार्य करेगी।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं