AAP नेता का आरोप- प्रधानमंत्री के रोड शो में खर्च हुए सवा करोड़, चुनाव आयोग मोदी को करे अयोग्य घोषित

आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी एडीएम के यहां शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि पीएम मोदी के रोड शो में चुनाव आयोग द्वारा तय की गई राशि से ज्यादा पैसे खर्च किए गए. आप नेता संजय ने आरोप लगाया कि वाराणसी में पीएम मोदी के रोड शो के लिए 1 करोड़ 27 लाख रुपए खर्च किए गए.


Also Read: उन्नाव: प्रियंका के रोड शो में खूब चले लाठी-डंडे, भाजपाइयों ने दिखाए काले झंडे


अपनी शिकायत में संजय सिंह ने कहा कि ‘चुनाव आयोग से 70 लाख रुपए की खर्च सीमा निर्धारित है. लेकिन मोदी जी के रोड शो में ही 1 करोड़ 27 लाख रुपए खर्च हो गए’. संजय सिंह ने चुनाव आयोग से अपील की है कि नियमों की अनदेखी करने के लिए पीएम मोदी को चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित किया जाए. संजय सिंह ने अपनी शिकायत में पीएम मोदी के रोड शो में खर्च हुए पैसे का ब्योरा भी दिया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि बीजेपी व एनडीए के कई नेता निजी विमान से पीएम मोदी के नामांकन में हिस्सा लेने के लिए आए थे.



Also Read: आजम खान ने फिर किया आचार संहिता का उल्लंघन, डीएम पर की आपत्तिजनक टिप्पणी


संजय सिंह ने प्रकाश सिंह बादल, नीतीश कुमार, रामविलास पासवान और उद्धव ठाकरे के विमान खर्च का हिसाब 64 लाख रुपए बताया है. इसके अलावा अन्य मदों में खर्च हुए पैसे का जिक्र भी उन्होंने किया है. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी से शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया था. इससे पहले उन्होंने एक रोड शो भी किया था. प्रधानमंत्री के नामांकन में शामिल होने के लिए बीजेपी के साथ-साथ एनडीए के तमाम वरिष्ठ नेता वाराणसी पहुंचे थे.


Also Read: हरदोई: पीएम मोदी बोले- आपके बच्चों का कल शानदार हो इसलिए अपना आज खपा रहा हूं


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )