आसरा फाउंडेशन ने प्रेस क्लब में लगाया निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। विश्व दंत दिवस के अवसर पर गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब में आसरा फाउंडेशन के तत्वावधान में निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। निःशुल्क दंत जांच चिकित्सा शिविर में लगभग 150 पत्रकारों के दांतों को जांचा गया और दांत के रख-रखाव की सलाह दी गयी।

पत्रकारों के जांचे गये दांत, दी गयी मुफ्त में दवाईयां

शिविर में डा. आशीष प्रताप मल्ल ने निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर में पत्रकारों के दांतों की जांच के साथ-साथ ही निशुल्क दवाइयां भी वितरित किया।उन्होंने दांतों में होने वाली बीमारियों, समय पर उनके इलाज और दांतों की सही सफाई के बारे में जानकारी दी गयी। डा. मल्ल ने बताया कि दांत हमारे मुख का अहम हिस्सा होते हैं। इनके खराब होने से मुख की सुंदरता के साथ-साथ पाचन शक्ति पर भी बुरा असर पड़ता है और असहनीय पीड़ा को सहन करना पड़ता है। इस लिए दांतों की लंबी उम्र के लिए दांतों की सफाई और उचित समय पर दांतों की जांच जरूरी है।

Also Read विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए सुविधाएं और बेहतर होंगी — गोरखपुर सांसद की क्षेत्र विकास निधि से बड़ी सौगात

दांतों की लंबी उम्र के लिए सफाई और उचित समय पर जांच जरूरी है : आशीष प्रताप मल्ल

इस अवसर पर डा. नितिन ने पत्रकारों के दांतों की जांच की और उन्हें ब्रश करने का तरीका बताया। उन्होंने कहा कि दांत शरीर का आवश्यक अंग होने के साथ-साथ चेहरे की सुंदरता को भी बढ़ाता है। दांतों की समस्या एक आम समस्या है, दांतों की सुरक्षा के लिए किसी भी प्रकार के तंबाकू का सेवन नहीं करना चाहिए।

निस्वार्थ भावना से ऐसे शिविरों के जरिए समाज में आती है जागरूकता : कंचन त्रिपाठी

इस अवसर पर आसरा फाउंडेशन की अध्यक्ष कंचन त्रिपाठी “आसरा दीदी” ने डॉक्टरों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से समाज में जागरूकता आती है और लोगों में निस्वार्थ भावना उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के भागम भाग दौड़ में समय ना मिल पाने के कारण उनकी सहूलियत के लिए यह शिविर प्रेस क्लब में आसरा फाउंडेशन की ओर से आयोजित किया गया था।

Also Read नेशनल फार्मेसी एजुकेशन डे 2025 का भव्य आयोजन

इस अवसर पर डाक्टरों की टीम की तरफ से प्रेस क्लब के कार्यकारिणी को बुकें भेंटकर सम्मानित किया गया।
मौके पर मुख्य रूप से डा. मुहम्मद शमी, शिवम् श्रीवास्तव, आशुतोष गुप्ता, संजीव राव, विकास मौर्य, सुमित यादव के अलावा चन्दन, आभा पाण्डेय, ममता पाण्डेय, अरविन्द राय, मुर्तजा हुसैन रहमानी, भूपेन्द्र द्विवेदी, पंकज श्रीवास्तव, दिलीप सिंह, प्रिन्स पाण्डेय, मनव्वर रिजवी, फैयाज अहमद, सुभाष गुप्ता, सुप्रिया, ओंकार धर द्विवेदी, विनय कुमार सिंह, अंगद प्रजापति, गजेन्द्र त्रिपाठी, प्रवीण कुशवाहा, योगेश श्रीवास्तव, विवेक कुमार, शफी अंसारी, संजय कुमार आदि लोग मौजूद थे।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं