गोरखपुर में जाली स्टाम्प पेपर छापकर बेचने वाले 11 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। गोरखपुर पुलिस ने नकली स्टाम्प पेपर छापकर बेचने वाले संगठित गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 शातिर अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। यह गिरोह अवैध रूप से कूट रचित स्टाम्प पेपर तैयार कर बाजार में बेचने का काम कर रहा था, जिससे सरकारी राजस्व को भारी नुकसान हो रहा था।

गिरोह का संचालन और प्रमुख अपराधी
इस गिरोह का सरगना नवाब आरजू उर्फ लालू है, जो लंबे समय से इस अवैध धंधे को संचालित कर रहा था। उसके साथ गिरोह के अन्य प्रमुख सदस्य साहेबजादे, ऐश मोहम्मद, रविन्द्र कुमार दीक्षित, रामलखन जायसवाल, नंदू उर्फ नंदलाल प्रसाद, संतोष गुप्ता, रविदत्त मिश्रा, गोपाल, राजकुमार यादव और रिंकू देवी उर्फ नीलू शामिल हैं।

Also Read सावधान! पार्ट-टाइम जॉब दिलाने के बहाने टेलीग्राम ग्रुप में ठगी का नया फॉर्मूला

कैसे करता था गिरोह फर्जीवाड़ा?
पुलिस जांच में सामने आया कि यह गिरोह नकली स्टाम्प पेपर छापने के लिए अत्याधुनिक प्रिंटर और स्कैनर का उपयोग करता था। असली स्टाम्प पेपर की हूबहू नकल तैयार कर इन्हें बाजार में कम दामों पर बेचा जाता था। इससे सरकारी राजस्व की हानि तो होती ही थी, साथ ही कई कानूनी दस्तावेज भी संदिग्ध हो जाते थे।

गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई
गोरखपुर के कैंट थाने में इस पूरे गिरोह के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह लंबे समय से इस अवैध कारोबार में सक्रिय था और कई सरकारी दस्तावेजों की प्रमाणिकता पर सवाल खड़े कर चुका था।

Also Read रसगुल्ले की वजह से गई बुजुर्ग की जान, शेखपुरा में दिल दहला देने वाली घटना

पुलिस की आगे की कार्रवाई
पुलिस अब इस गिरोह के अन्य संभावित साथियों की तलाश कर रही है।
गिरोह की अवैध संपत्तियों की जांच की जा रही है, जिसे जल्द ही जब्त किया जा सकता है।
इस रैकेट में और कौन-कौन शामिल हैं, इसकी गहन पड़ताल जारी है।
गोरखपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध कार्यों में लिप्त किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। प्रशासन अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं