आठवीं बार ‘महादेव’ बन इतिहास रचेंगे Tarun Khanna, इस वेब सीरीज में मिला ऑफर

बॉलीवुड: टेलीविज़न इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर तरुण खन्ना स्टार प्लस में सबसे पहले ‘अविनाश आईपीएस’ की भूमिका निभाई थी. वहीँ उन्होंने कई धार्मिक सीरियल्स में भी काम किया है. वहीँ ख़बरों के अनुसार तरुण बहुत जल्द माता वैष्णों देवी की कहानी पर बेस्ड एक वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं. वैष्णों देवी पर बन रही सागर वर्ल्ड के करीब 12 एपिसोड वेब सीरीज में महादेव की भूमिका में दिखेंगे. वहीँ इसी तरह वो एक बार फिर यानी आठवीं बार भगवान भोले शंकर का किरदार निभाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम कराने वाले हैं. इस वेब सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जाएगा.


टीवी सीरियल्स के बाद से अब माँ वैष्णों देवी पर आधारित वेब सीरीज बनने जा रही है जिसे सागर वर्ल्ड के शिवसागर बनाने जा रहे हैं. इसमें रामायण फेम सीता माता का रोल प्ले करने वाली दीपिका चिखलिया के भी काम करने की खबर है. इसके अलावा इशिता गांगुली और राणा यशोधन सिंह भी होंगे. इसके अलावा महाभारत में प्रसिद्ध किरदार दुर्योधन की भूमिका निभाने वाले पुनीत इस्सर के बेटे सिद्धांत इस्सर इस सीरीज से डेब्यू करने वाले हैं.



इस ‘वैष्णों देवी’ की वेब सीरीज में तरुण खन्ना फिर से महादेव की भूनिका निभाने वाले हैं. वहीँ इस सीरीज में उन्हें यह मौका आठवीं बार मिला है कि वो महादेव का रोल निभा सकें. पहली बार ‘संतोषी मां’ में भोले शंकर का रोल प्ले किया था. इसमें उनके रोल को इस कदर पसंद मिली की कई शोज में शंकर जी के रोल के लिए पहली पसंद बन गए. नि’, ‘परवीर श्री कृष्णा’, ‘राधा कृष्ण’, ‘देवी आदि पराशक्ति’, ‘नम:’, ‘राम सिया के लवकुश’ में शंकर जी की भूमिका निभा चुके हैं.


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस वेब सीरीज में लोगों को एक अलग ही पॉजिटिव वाइब्स मिलेगी. साथ ही आपको बता दें इस सीरीज की शूटिंग गुजरात के उमरगांव में चल रही है. बता दें कि पौराणिक कथाओं पर आधारित शोज के लिए मेकर्स की पहली पसंद उमरगांव होती है. कई बड़े शोज की शूटिंग यहां हो चुकी है.


Also Read: प्रियंका पंडित की ‘नाइटी’ में फ़ोटो पर यूज़र बोला- कपड़े उतार देती तो..एक्ट्रेस के जवाब से शख्स की बोलती बंद


Also Read: Shehnaaz Gill ने Dabboo Ratnani के फोटोशूट में दिखाया ग्लैमरस अवतार, वायरल हुआ Video


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )