मेरठ: प्रेम विवाह के चलते दारोगा के जानी दुश्मन बनें ससुरालीजन, SSP से लगाई सुरक्षा की गुहार

वैसे तो प्रेम विवाह (Love Marriage) करने वाले जोड़े अपनी जान की सुरक्षा को लेकर यूपी पुलिस (UP Police) से गुहार लगाते रहते हैं और यूपी पुलिस (UP Police) भी ऐसे जोड़ों को सुरक्षा मुहैया कराती है. लेकिन उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) जिले से एक दारोगा द्वारा खुद की सुरक्षा को लेकर एसएसपी से गुहार लगाने का मामला सामने आया है. दरअसल, मंगलवार को मेरठ के एसएसपी कार्यालय (SSP Office) में एक दारोगा ने पत्नी सहित पहुंचकर मदद की गुहार लगाई है. वहीं, एसपी क्राइम ने दारोगा एवं उसकी पत्नी को सुरक्षा का आश्वासन दिया है.


Also Read: Video: लहूलुहान बहन के लिए न्याय की गुहार लगा रहा शाहरुख खान, मामले को टरकाती दिखी लखनऊ पुलिस


मेरठ जिले के टीपी नगर निवासी प्रदीप कुमार यूपी पुलिस (UP Police) में दारोगा हैं और वह वर्तमान में अलीगढ़ (Aligarh) के इगलास थाने में तैनात है. उन्होंने कुछ दिन पहले प्रेम विवाह किया था. जिसके बाद से दारोगा के ससुराल वालें उन्हें जान से मरने की धमकी दे रहे है. इस पर उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मेरठ के एसएसपी कार्यालय पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई है.


Also Read: Video: पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारी और सिपाही ने किया ‘शव का सौदा’, परिजनों से मंगवाई शराब और मांगे रूपये


प्रेम विवाह (Love Marriage) करने वाले दारोगा प्रदीप कुमार ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर बताया कि उन्हें उनकी पत्नी के परिजनों से जान का खतरा है. दारोगा प्रदीप के मुताबिक उन्होंने प्रेम विवाह किया है और उनकी पत्नी के परिजनों को ये बात बिल्कुल भी रास नहीं आ रही है. इसलिए वे उन दोनों के जानी दुश्मन बनें जा रहे हैं. वहीं, दारोगा की गुहार सुनकर एसएसपी ने उन्हें और उनकी पत्नी को मदद का आश्वासन दिया है.


Also Read: यूपी: सिपाही पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला, पीट-पीटकर किया लहूलुहान



( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )