Video: लहूलुहान बहन के लिए न्याय की गुहार लगा रहा शाहरुख खान, मामले को टरकाती दिखी लखनऊ पुलिस

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है. जिसमें एक युवक खून से लथपथ अपनी बहन को लिए भटक रहा है. युवती के कान के पास से लगातार खून बह रहा है. खून से लथपथ बहन के साथ युवक पुलिस के पास पहुंचा. युवक की सफेद बनियान उसकी गर्दन और कंधे से निकलते खून के कारण लाल हो चुकी थी, हैवानियत के शिकार भाई-बहन को घायल अवस्था मे पुलिस द्वारा थाने से दुत्कार कर भगा दिया जाता है. मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के इटौंजा थाना क्षेत्र का है. जिसमें लखनऊ पुलिस (Lucknow Police) के सिपाहियों की लापरवाही सामने आई है.


Also Read: Video: पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारी और सिपाही ने किया ‘शव का सौदा’, परिजनों से मंगवाई शराब और मांगे रूपये


दरअसल, इटौंजा (Itaunja) थाने की महंगवा चौकी पर मो. शाहरुख खान नाम का एक युवक अपनी बहन शबनम को संभालते हुए खून से लथपथ हालत में पहुंचा और परिवार पर किए गए हमले की शिकायत की. दोनों की हालत देखने के बाद भी चौकी में मौजूद सिपाही उन्हें भगा दिया. वीडियो में युवक कहता है कि ‘यहां कोई सुनवाई नहीं है सर’. इसके बाद सिपाही कहता है कि ‘तुम्हारा मेडिकल हो जाएगा यार’. युवक कहता है कि ‘हमारा मेडिकल… पहले लिखो हमारा रिपोर्ट’. इस पर सिपाही कहता है कि ‘लिखकर लाओगे न रिपोर्ट’. इस पर युवक, इस्लाम, यूनुस और जलील कहते हुए आरोपियों के नाम भी बताता है. फिर भी उसकी शिकायत नहीं लिखी जाती है.



Also Read: यूपी: सिपाही पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला, पीट-पीटकर किया लहूलुहान


वहीं, इस वीडियो के बारे में लखनऊ पुलिस (Lucknow Police) ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया है. ट्वीट में लिखा है कि घर के बाहर खेल रहे बच्‍चों के बीच अचानक किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. उसी विवाद में मुस्लिम समुदाय (Muslim Community) के दो पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. संघर्ष करते हुए भाई-बहन रात 01:25 बजे खुद खून से लथपथ अवस्‍था में कार्रवाई की मांग लेकर इटौंजा चौकी पहुंचे. इस मामले में मामले में एसएसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए सीओ बीकेटी को जांच सौंपी. इसके साथ ही सिपाही को लाइन हाजिर किया है.


Also Read: मो. तौसीफ ने बर्बाद की 14 वर्षीय हिंदू लड़की की जिंदगी, फर्जी आईडी से की दोस्ती, रेप के बाद जबरन रखवाए रोजे और किया ये घिनौना काम



( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )