नसीरुद्दीन शाह के बाद उनके बेटे को लगने लगा है भारत में डर, कहा- मुसलमान होने की वजह से नहीं मिलता घर

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह (Nasiruddin Shah) के बाद अब उनके बेटे को भी भारत (India) में रहने को लेकर डर सताने लगा है. अभिनेता विवान शाह (Vivaan Shah) का कहना है कि हम एक ऐसे समाज में रहते हैं जो रूढ़िवादी है और जहां मुसलामानों को घर किराए पर नहीं मिलता है. विवान ने यह बयान अपनी आने वाली नई वेब सीरीज ‘ओनली फॉर सिंगल्स’ (Only For Singles) के प्रमोशन के दौरान दिया है. बता दें इससे पहले नसीरुद्दीन शाह ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मुझे अपने बच्चों की फ़िक्र होती है और हिंदुस्तान में रहने से डर लगता है.


Also Read: आज़म ने झांका था अंडरवियर, तो आज़म के दोस्त और सपा सांसद टी हसन जा पहुंचे कोठे तक, बिना नाम लिए जयाप्रदा को कहा- तवायफ़


दरअसल विवान शाह (Vivaan Shah), नई वेब सीरीज ‘ओनली फॉर सिंगल्स’ में लीड रोल निभा रहे है. इस शो की कहानी उनके दोस्तों के एक ऐसे ग्रुप पर आधारित है जो सिंगल हैं और जिन्हें डेली लाइफ में कई समस्याओं से जूझना पड़ता है. उनसे एक ऐसी बड़ी समस्या के बारे में पूछा गया, जिसका सामना सिंगल लड़के और लड़कियों को करना पड़ता है. जैसे कि उनके साथ कई सिंगल दोस्तों को रहने के लिए किराये का घर ढूंढने में काफी मशक्कतों का सामना करना पड़ता है. मकान मालिकों को किराये में घर देने में दिक्कत होती है.


Also Read: मेरठ के बाद तबरेज पर अब आगरा में भी हिंसा, पुलिस ने जबरन दुकानें बंद कराने से रोका तो की पत्थरबाजी, फेंकी कांच की बोतलें


अभिनेता विवान शाह ने कहा कि इस तरह की किसी समस्या का मैंने डायरेक्टली सामना नहीं किया. लेकिन मैंने यह जरूर देखा है कि खासकर दिल्ली में किस तरह मेरे सिंगल दोस्तों को घर ढूंढने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. मैं दिल्ली में पढ़ा हूं, दिल्ली के कुछ इलाकों में मकान मालिकों को मुस्लिमों को मकान किराए पर देने में दिक्कत होती है और उन्हें सीधे मना कर दिया जाता है. मेरे कुछ दोस्त जिनके नाम मुस्लिम थे, उनका नाम जानते ही उन्हें किराए पर घर नहीं दिया जाता था. हालांकि मेरा नाम विवान है, जो काफी धर्मनिरपेक्ष लगता है. इसलिए मुझे किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा.


Related image

Also Read: मेरठ: धारा 144 लगाई, आयोजक बदर अली के आगे गिड़गिड़ाए अधिकारी, फिर भी जबरन निकाला विरोध मार्च और की पुलिस अफसरों से मारपीट


गौरतलब है कि इससे पहले विवान शाह के पापा नसीरुद्दीन शाह ने एक इंटरव्यू में अपना डर बयां करते हुए कहा था, मुझे फ्रिक होती है अपने बच्चों की अगर कल को उन्हें एक भीड़ ने घेर लिया कि तुम हिंदू हो या मुसलमान तो उनके पास तो कोई जवाब ही नहीं होगा. इस बात की फ्रिक होती है कि हालात इतनी जल्दी तो मुझे सुधरते नहीं नजर आ रहे. इन बातों से मुझे डर नहीं लगता गुस्सा आता है और मुझे लगता है हर सही सोच वाले इंसान को गुस्सा आना चाहिए, डर नहीं लगना चाहिए. हमारा घर है हमें कोई कैसे निकाल सकता है यहां से?


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )