यूपी के कन्नौज जिले में वजीफा फार्म भरवाने का झांसा देकर स्कूल का लिपिक छात्रा को अपने कमरे में ले गया और वहां अश्लील फोटो खींच ली। फोटो वायरल करने की धमकी देकर दो बार छात्रा से दुष्कर्म किया और मंदिर ले जाकर उसकी मांग भी भर दी। मां की तहरीर पर तिर्वा कोतवाली पुलिस ने लिपिक के खिलाफ दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी लिपिक फरार हो गया है।
इटावा जिले की एक छात्रा तिर्वा क्षेत्र में मौसी के घर रहकर एक कॉलेज में कक्षा नौ में पढ़ाई कर रही है। मां ने बताया कि 4 अगस्त को वजीफा फार्म भरवाने का झांसा देकर कालेज का लिपिक छात्रा को तिर्वा के कालिकानगर अपने कमरे में ले गया। वहां उसने अश्लील हरकतें करते छात्रा के फोटो खींच लिए।
Also Read: झारखंड: भारी मात्रा में गोमांस और खाल बरामद, आरोपी मौलाना गिरफ्तार
छह अगस्त को कॉलेज जाते समय लिपिक ने छात्रा को रास्ते में रोक लिया और फोटो वायरल करने की धमकी देकर कमरे पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद लिपिक अपने मित्र की गाड़ी से छात्रा को कन्नौज स्थित एक मंदिर ले गया। वहां उसकी मांग में सिंदूर भर दिया। मंदिर से फिर कमरे पर ले जाकर लिपिक ने छात्रा से दुष्कर्म किया।
Also Read: रामपुर: गौवंश की कुर्बानी के बाद इलाके में तनाव, मौके पर पहुंचीं पुलिस पर पथराव
लिपिक ने छात्रा से कहा था कि उसके पास खूब पैसा है, वह उसकी सारी समस्याएं दूर कर देगा। फोटो वायरल करने की धमकी से छात्रा डरी सहमी रहने लगी। 23 अगस्त को उसकी मां बहन के घर पहुंची तब छात्रा ने आपबीती बताई। इसके बाद मां ने तिर्वा कोतवाली मेें तहरीर दी।
कोतवाल आमोद कुमार ने बताया कि पीड़ित की मां की तहरीर पर इंदरगढ़ थानाक्षेत्र के कुढरी ताहपुर गांव निवासी नरेंद्र सिंह उर्फ रोहित के खिलाफ दुष्कर्म और पास्को एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वह किराए पर कालिकानगर में रहता था। छात्रा का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )