उत्तर प्रदेश आगरा (Agra) जिले में गैर जमानती वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला (Attack on Police Team) करने का मामला सामने आया है। मारपीट कर परिजनों ने वारंटी को छुड़ा लिया। इस दौरान महिलाओं ने दारोगा की वर्दी तक फाड़ डाली। परिवार वालों ने पुलिस को दौड़ा लिया। मुश्किल से पुलिसकर्मियों ने खुद को बचाया। इसकी थाना पुलिस को सूचना दी गई। थाना पुलिस टीम ने क्षेत्र की घेराबंदी कर वारंटी समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।
आरोपी के परिजनों ने पुलिस पर किया हमला
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला फतेहाबाद के डौकी क्षेत्र का है। यहां के निवासी सुंदर सिंह के विरुद्ध वर्ष 2020 में मारपीट, गंभीर चोट पहुंचाने व गाली-गलौज करने की धाराओं में केस दर्ज किया गया था। आरोपी सुंदर सिंह कोर्ट में पेश नहीं हुआ। ऐसे में उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ। गुरुवार सुबह 9 बजे गैर जमानती वारंट लेक डौकी थाने के दरोगा राहुल वर्मा और मनीष कुमार सुंदर सिंह को पकड़ने के लिए उसके घर पहुंची। सुंदर सिंह को पकड़ कर पुलिस ले जाने लगी। तभी परिवार वालों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया।
Also Read: सीतापुर: थाने के सामने खड़े सिपाही को तेज रफ्तार डीसीएम ने रौंदा, मौके पर ही मौत
महिलाओं ने दारोगा के साथ हाथापाई कर फाड़ी वर्दी
इस घटना में महिलाओं ने सबसे पहले पुलिस टीम हमला किया था। वारंटी को पकड़ कर खड़े दारोगा राहुल वर्मा पर दो महिलाएं झपट पड़ीं। दारोगा के साथ हाथापाई करने लगीं। इसके बाद परिवार के अन्य लोग भी आ गए। सभी ने मिलकर दारोगा से वारंटी सुरेंद्र सिंह को छुड़ा लिया। इस दौरान दारोगा राहुल वर्मा की वर्दी फाड़ दी। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह हमलावरों से खुद को बचाया।
Also Read: पीलीभीत: पुलिस ने सिपाही मंसूर खान समेत 6 को किया गिरफ्तार, कारनामा सुन हिल जाएगा दिमाग
पुलिस ने पांच को किया अरेस्ट
वहीं, हमले की सूचना थाने को दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची फोर्स ने इलाके को घेर लिया और कुछ ही देर में वारंटी सुंदर सिंह, मां ओमवती, बहन कृष्णा, भाई कमल और सुमित को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में डौकी थाने के इंस्पेक्टर जय नारायण सिंह ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मारपीट, पुलिस की वर्दी फाड़ने और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। सुंदर सिंह के खिलाफ पूर्व का एक ही मुकदमा होने की जानकारी मिली है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )