उत्तर प्रदेश के सीतापुर (Sitapur) जनपद में तेज रफ्तार डीसीएम ने सड़क किनारे खड़े एक सिपाही (Constable) को रौंद दिया। हादसे के बाद बेकाबू तेज रफ्तार डीसीएम ने आगे जा र ही इनोवा कार को भी जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में सिपाही की मौत हो गई है। वहीं, मौके से फरार हुए डीसीएम चालक को पुलिस ने आगे कुछ दूरी पर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मृतक सिपाही के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाने के सामने सड़क पर खड़ा था सिपाही
जानकारी के मुताबिक, पूरी घटना कमलापुर थाना इलाके की है। मिली जानकारी के मुताबिक, थाना कमलापुर में तैनात सुल्तानपुर जनपद के त्रिलोकीपुर निवासी सिपाही दीपांशु यादव बुधवार देर रात थाने के सामने सड़क मार्ग पर खड़ा था। बताया जा रहा है कि इसी दौरान सीतापुर से लखनऊ जा रही हरियाणा नंबर की डीसीएम संख्या HR 64 R 6350 ने सड़क किनारे सिपाही को रौंद दिया।
Also Read: पीलीभीत: पुलिस ने सिपाही मंसूर खान समेत 6 को किया गिरफ्तार, कारनामा सुन हिल जाएगा दिमाग
मौके से फरार होने की फिराक में अनियंत्रित डीसीएम चालक ने सामने एक इनोवा कार में भी टक्कर मार दी। फिर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस ने सिधौली कोतवाली में सूचना देकर नेशनल हाईवे पर ही डीसीएम और चालक को गिरफ्तार कर लिया। हादसे के बाद पुलिस आरक्षी को लेकर सीएससी पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं, सिपाही की मौत के बाद पुलिस महक में शोक की लहर दौड़ गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने भी मामले की सूचना परिजनों को लेकर डीसीएम चालक के खिलाफ विधि कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस ने आरक्षी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )