आगरा: किन्नर ने ट्रैफिक सिपाही से गाली-गलौच करते हुए मारे थप्पड़, धक्कामुक्की कर फाड़ी वर्दी, शराब पीने से किया था मना

आगरा (Agra) जनपद के टेढ़ी बगिया चौराहे पर ट्रैफिक सिपाही (Traffic Constable) और एक किन्नर (Kinnar) के बीच विवाद हो गया। इस दौरान किन्नर ने अपने कपड़े उतारकर जमकर हंगामा किया। यही नहीं, किन्नर ने बीच चौराहे पर कपड़े उतारकर गाली-गलौच की और सिपाही पर थप्पड़ों की बारिश कर दी। पीड़ित ट्रैफिक सिपाही ने बताया कि ये लोग चौराहे पर शराब पी रहे थे, मैंने मना किया तो विवाद हो गया।

किन्नर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किन्नर ट्रैफिक सिपाही के साथ कई बार हाथापाई और अभद्रता कर रहा है। इस मामले में ट्रैफिक पुलिसकर्मी की तहरीर पर थाना ट्रांस यमुना में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Also Read: UP: एटा में तैनात दारोगा की अलीगढ़ में गला दबाकर हत्या, थाने से चल रहे थे गैरहाजिर

वीडियो में थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के टेढ़ी बगिया चौराहे पर एक किन्नर ट्रैफिक पुलिस कर्मी के साथ अभद्रता करता हुआ नजर आ रहा है। कभी वह पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारता है तो कभी उसकी वर्दी पकड़कर उसे खींचने लगता है। ट्रैफिक पुलिसकर्मी जब वहां से जाने लगता है, तो पीछे से किन्नर फिर से उसके ऊपर हमला करता है।

किन्नर ने सिपाही को मारे कई थप्पड़

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, किन्नर गाड़ी वालों से पैसे मांग रहा था और वहां तैनात ट्रैफिक सिपाही ने उसे मना किया। तो वो सिपाही से अभद्रता करने लगा। सिपाही द्वारा सख्ती करते हुए उसके थप्पड़ मार दिया गया। इसके बाद किन्नर ने अपने कपड़े उतार दिए और हंगामा शुरू कर दिया। इसने पहले मुझे मारा है कहते हुए किन्नर ने सिपाही को कई थप्पड़ जड़ दिए। हालांकि कुछ समय बाद किन्नर वहां से चला गया। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने थाना ट्रांस यमुना में किन्नर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

Also Read: प्रशांत कुमार को SIT​​​​​​​ का अतिरिक्त प्रभार, रेणुका मिश्रा बनीं डीजी प्रशिक्षण, 12 आईपीएस के हुए तबादले

शराब पीने से किया था मना

ट्रैफिक सिपाही का नाम प्रभात कुमार है। एफआईआर के अनुसार, सिपाही प्रभात कुमार का कहना है कि टेढ़ी बगिया चौराहे के पास दो व्यक्ति और एक किन्नर शराब पी रहे थे। जब उन्हें शराब पीने से रोका गया, तो उन्होंने पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की व उसकी वर्दी फाड़ दी।

थाना ट्रांस यमुना प्रभारी आनंद प्रकाश का कहना है कि किन्नर द्वारा सिपाही के साथ अभद्रता व मारपीट का मामला सामने आया है। सिपाही ने शिकायत दी है। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )