UP: एटा में तैनात दारोगा की अलीगढ़ में गला दबाकर हत्या, थाने से चल रहे थे गैरहाजिर

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) जनपद के क्वार्सी थाना क्षेत्र के देवसैनी गांव में एक दारोगा की घर के अंदर ही गुरुवार को गला दबाकर हत्या (Sub Inspector Murder) कर दी गई। इसके बाद घर के मेन गेट पर अंदर से ताला लगाकर हत्यारा भाग निकला। वहीं, परिजनों ने दारोगा की मौत दम घुटने की वजह से बताते हुए कोई तहरीर नहीं दी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि होने पर एसएसपी ने एसपी सिटी को मामले की जांच और वैधानिक कार्रवाई करने के आदेश दे दिए हैं।

घर के मेन गेट में अंदर से लगा था ताला

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एटा के जसरथपुर थाने में तैनात 52 वर्षीय दारोगा रामजीलाल पुत्र भगत सिंह मूलरूप से गालिबपुर, डिबाई बुलंदशहर के निवासी थे। कुछ समय पहले उन्होंने क्वार्सी के दैवसैनी में मकान बनाव लिया था। उनके परिवार में पत्नी अंगूरी देवी, बेटा रंजीत और संदीप हैं। रंजीत ग्राम विकास अधिकारी है। पारिवारिक अनबन की वजह से तीनों दारोगा से अलग रहते हैं।

Also Read: प्रशांत कुमार को SIT​​​​​​​ का अतिरिक्त प्रभार, रेणुका मिश्रा बनीं डीजी प्रशिक्षण, 12 आईपीएस के हुए तबादले

इस बीच गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे दारोगा रामजीलाल के बेटे ने पुलिस को सूचना दी कि पिता घर में अचेत पड़े हैं और घर के बाहर मेन गेट पर अंदर से ताला लटका हुआ है। इस सूचना पर क्वार्सी पुलिस मौके पर पहुंची और घर का ताला तोड़ा गया। पुलिस को दारोगा रामजीलाल अचेत हालत में पड़े मिले।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की सामने आई बात

इसके बाद पुलिस ने उन्हें दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया। यहां शाम चार बजे दारोगा रामजीलाल की मौत हो गई। पुलिस ने परिवार से पूछताछ की तो पता चला कि दारोगा बीमार चल रहे थे। संभवत: घर में अकेले रहते हुए गिर पड़े और दम घुटने से मौत हो गई। उनकी दिमागी बीमारी का भी इलाज चल रहा था।

Also Read: UP: नोएडा, गाजियाबाद सहित इन जिलों के 688 पुलिसकर्मी पदोन्नति के अयोग्य, ये है वजह

इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि दारोगा रामजीलाल की गला दबाकर हत्या की गई है। उनके गले की हड्डी टूटी मिली है। साथ ही गले पर नाखून के निशान, दबाने के निशान, कलाई पर चोट के निशान, गला दबाए जाने के दौरान संघर्ष किए जाने पर शरीर पर चोट/रगड़ के निशान भी पाए गए हैं। परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई है। लेकिन परिजन तहरीर देने को तैयार ही नहीं हैं।

वहीं, एसएसपी कलानिधि नैथानी ने एसपी सिटी कुलदीप सिंह को मामले की जांच कर वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। एसपी सिटी ने रामजीला के घर जाकर मौके का मुआयना किया है। इस दौरान कई साक्ष्य जुटाए गए हैं। साथ ही परिजनों को पूछताछ के लिए भी बुलाया गया है। दारोगा रामजीलाल के विषय में पुलिस को जानकारी मिली है कि वह बीमार थे।

Also Read: प्रतापगढ़: युवती के साथ कमरे में मिले सिपाही की जमकर हुई पिटाई, दूसरा गेट खोलकर भाग निकला

थाने से भी गैरहाजिर चल रहे थे दारोगा

एटा के जसरथपुर थाने से भी दारोगा गैरहाजिर चल रहे थे। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इतन परिजनों के बयान होना, पुलिस को खटक रहा है। इस वारदात में एक अंदेशा यह भी जताया जा रहा है कि शायद किसी करीबी संबंधी ने ही उनकी हत्या की हो। इसके बाद घर के मेन गेट पर अंदर से ताला लगाया और छत या फिर किसी अन्य रास्ते से घर से बाहर निकल गया।

इस मामले में एसपी सिटी कुलदीप सिंह का कहना है कि हत्या की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। कुछ लोग संदिग्ध हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )