प्रशांत कुमार को SIT​​​​​​​ का अतिरिक्त प्रभार, रेणुका मिश्रा बनीं डीजी प्रशिक्षण, 12 आईपीएस के हुए तबादले

यूपी की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने शुक्रवार देर रात 12 IPS अफसरों के ट्रांसफर किए हैं. इनमें 4 डीजी और 8 एडीजी रैंक के हैं. 1990 बैच के IPS Special DG प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) को विशेष पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था के साथ विशेष पुलिस महानिदेशक SIT का अतिरिक्त प्रभार दिया है. रेणुका मिश्रा डीजी प्रशिक्षण बनाई गई हैं.

वहीं, आईपीएस नीरा रावत को एडीजी 1090 से एडीजी प्रशासन बनाया गया है. आशुतोष पांडेय को अपर पुलिस महानिदेशक अभियोजन से अपर पुलिस महानिदेशक एसएसआईटी बनाया गया है. जय नारायण सिंह को अपर पुलिस महानिदेशक डॉ. भीमराव अंबेडकर पुलिस अकेडमी मुरादाबाद से अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे बनाया गया है.

एसके भगत को एडीजी भवन एवं कल्‍याण बनाया गया

अनुपम कुलश्रेष्‍ठ को अपर पुलिस महानिदेशक यातायात से अपर पुलिस महानिदेशक यातायात के साथ-साथ पुलिस महानिदेशक अतिरिक्‍त प्रभार दिया गया है. एसके भगत को अपर पुलिस महानिदेशक कल्‍याण एवं अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे से अपर पुलिस महानिदेशक भवन एवं कल्‍याण बनाया गया है.

रेणुका मिश्रा डीजी प्रशिक्षण बनीं

रेणुका मिश्रा को पुलिस महानिदेशक एसएसआईटी से पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण बनाया गया है. स्‍पेशल डीजी प्रशांत कुमार को एसएसआई का अतिरिक्‍त प्रभार दिया गया है. तनुजा श्रीवास्‍तव को स्‍पेशल डीजी प्रश‍िक्षण से डीजी रूल्‍स एवं मैनुअल के साथ-साथ पुलिस महानिदेशक विशेष जांच का प्रभार दिया गया है.

संजय एम तरडे डीजी टेलीकॉम बनाए गए

संजय एम तरडे को पुलिस महानिदेशक प्रश‍िक्षण से पुलिस महानिदेशक टेलीकॉम बनाया गया है. वहीं, अमित चंद्रा को अपर पुलिस महानिदेश पीटीसी से अपर पुलिस महानिदेशक पीटीसी मुरादाबाद के साथ-साथ अपर पुलिस महानिदेशक डॉ. बीम राव अंबेडकर पुलिस अकेडमी का अतिरिक्‍त प्रभार दिया गया है.

Also Read: UP: नोएडा, गाजियाबाद सहित इन जिलों के 688 पुलिसकर्मी पदोन्नति के अयोग्य, ये है वजह

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )