उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) के कैबिनेट मंत्री रघुराज सिंह (Cabinet Minister Raghuraj Singh) ने एक इंटरव्यू के दौरान समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) और नेता रामजी लाल सुमन (Ramji Lal Suman) को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उन्होंने कहा, “ये लोग मुगलों के नाजायज औलाद हैं। ये वोट के खातिर अपने असली बाप को नहीं, बल्कि बाबर जैसे आक्रांता को अपना बाप मानते हैं। लेकिन अब हिंदू समाज जाग चुका है और इनकी जमानत जब्त हो जाएगी।”
ममता बनर्जी की तुलना ताड़का से
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) पर भी रघुराज सिंह ने विवादास्पद टिप्पणी करते हुए कहा, “रामायण में ताड़का का रोल था, वही भूमिका आज ममता बनर्जी निभा रही हैं। चुनाव आते ही वे मस्जिद जाती हैं, नमाज पढ़ती हैं लेकिन मंदिर नहीं जातीं। अब ताड़का का भी वध होगा और रामराज्य की स्थापना होगी।”
केजरीवाल को बताया ‘रावण’, योगी-मोदी को बताया ‘भगवान का अवतार’
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) को रघुराज सिंह ने ‘रावण’ बताया और दावा किया कि “हमने उसका वध कर दिया।” उन्होंने आगे कहा, “जैसे त्रेतायुग में भगवान राम राक्षसों के वध के लिए आए थे, वैसे ही आज के दौर में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) राक्षसों के वध के लिए पैदा हुए हैं।”
राबर्ट वाड्रा पर भी निशाना
राबर्ट वाड्रा (Robert vadra) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा भेजे गए समन पर प्रतिक्रिया देते हुए रघुराज सिंह ने कहा, “इन सभी को जेल भेजना चाहिए। समन तो बहुत छोटी बात है। इन्होंने लंदन में 1 लाख 65 हजार करोड़ की संपत्ति बनाई है। इनके दादा-परदादा ने देश को धर्मशाला बना दिया था जिसे चाहते थे, घुसा देते थे और निकाल देते थे।”