यूपी के कई जिलों में धमकी भरा मेल, कलक्ट्रेट और डीएम कार्यालयों को उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में आरडीएक्स से धमाका करने की धमकी ने हड़कंप मचा दिया है। चंदौली, बाराबंकी, फिरोजाबाद और अलीगढ़ के डीएम कार्यालयों को धमकी भरे मेल मिले हैं। तमिलनाडु से गोपाल स्वामी नामक व्यक्ति के नाम से भेजे गए इन मेल्स ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है।

जांच तेज

फिरोजाबाद में डीएम कार्यालय को मिले धमकी भरे मेल के बाद जिला प्रशासन ने तत्काल एक्शन लिया। बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड और जांच टीमें मौके पर पहुंचीं। पूरे परिसर की गहन तलाशी ली गई लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इससे प्रशासन ने थोड़ी राहत की सांस ली।

Also Read- जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर धमाका, हैंड-ग्रेनेड से विस्फोट, जांच जारी

पूरे परिसर को कराया गया खाली

जैसे ही धमकी भरा मेल सामने आया, डीएम कार्यालय सहित आसपास के सभी विभागों को खाली करा लिया गया। सीओ सदर चंचल त्यागी अपनी टीम के साथ पहुंचीं और पूरे इलाके की बारीकी से जांच कराई।

खुफिया एजेंसियां सतर्क

मेल मिलते ही खुफिया विभाग और एसएसपी कार्यालय को भी अलर्ट कर दिया गया। बम स्क्वायड और जांच एजेंसियों ने जिलाधिकारी कार्यालय, एडीएम ऑफिस और अन्य विभागीय कक्षों की गहनता से तलाशी ली।

Also Read- खालिस्तानी आतंकी लजर का मामला ATS के हवाले, मामले में नया खुलासा, लखनऊ पहुंची जांच

चंदौली में भी हड़कंप

चंदौली में डीएम टीआर फुंडे ने इसे राजनीतिक विद्वेष का परिणाम बताया है। उन्होंने कहा कि मामला गंभीर है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। आईटी सेल भी मेल की तकनीकी जांच में जुटा हुआ है।

राम मंदिर को भी मिली थी धमकी

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही अयोध्या के राम मंदिर को उड़ाने की धमकी भी तमिलनाडु से ही एक मेल के जरिए दी गई थी, जो ‘कृष्णा कोलाई’ नाम से भेजा गया था।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.