‘अमित शाह अंकल ने कहा-पापा नीतीश कुमार ही होंगे CM फेस…’, निशांत कुमार का बड़ा बयान

Bihar Election 2025: बिहार में 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। जहां एक तरफ महागठबंधन के नेता दिल्ली में बैठकों के दौर में व्यस्त हैं, वहीं एनडीए के नेता पटना में चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। सियासी बयानबाजी भी चरम पर है, खासकर मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

निशांत कुमार का बयान

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के बेटे निशांत कुमार (Nishant Kumar) ने सोमवार को बड़ा बयान देकर विपक्ष के तमाम सवालों का जवाब देने की कोशिश की। उन्होंने साफ कहा, “मेरे पिताजी पूरी तरह स्वस्थ हैं और एनडीए की सरकार फिर से बनेगी। अमित शाह (Amit Shah) अंकल ने भी साफ कर दिया है कि पापा ही मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।”निशांत ने कहा कि न सिर्फ अमित शाह बल्कि बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Deputy CM Samrat Chaudhary) ने भी स्पष्ट किया है कि चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। विपक्ष द्वारा नीतीश कुमार की सेहत को लेकर उठाए जा रहे सवालों को निशांत ने सिरे से खारिज कर दिया।

Also Read- बिहार की राजनीति में नई हलचल, नीतीश के करीबी MLC गुलाम गौस ने लालू यादव से की मुलाकात

हरियाणा के सीएम का बयान बना विवाद की जड़

इससे पहले दिल्ली में आयोजित ‘राष्ट्रीय जागृति महासम्मेलन’ में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक बयान देकर सियासी हलचल बढ़ा दी थी। उन्होंने कहा था कि बिहार में सम्राट चौधरी के नेतृत्व में विजय पताका फहराई जाएगी। इस बयान को लेकर जेडीयू ने नाराजगी जताते हुए कहा कि बिहार में चुनाव नीतीश कुमार की अगुवाई में ही लड़ा जाएगा।

फरवरी में भी उठा था सीएम फेस का मुद्दा

फरवरी में भी इसी मुद्दे पर बवाल हो चुका है। उस समय निशांत कुमार ने मांग की थी कि नीतीश कुमार को आधिकारिक रूप से एनडीए का सीएम चेहरा घोषित किया जाए। इसके जवाब में बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा था कि मुख्यमंत्री का चेहरा पार्टी का संसदीय बोर्ड तय करेगा। हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। लेकिन उनके इस बयान से विपक्ष को बीजेपी पर हमला करने का मौका मिल गया। मामला गर्माने पर डैमेज कंट्रोल करते हुए सम्राट चौधरी को सामने आना पड़ा। उन्होंने तब साफ किया था कि “नीतीश कुमार पहले भी मुख्यमंत्री थे, आज भी हैं और आगे भी रहेंगे।”

Also Read- नीतीश के बाद अब चिराग होंगे बिहार के नए किंगमेकर!

सियासी तस्वीर अभी भी धुंधली

हालांकि एनडीए की तरफ से बार-बार नीतीश कुमार को सीएम चेहरा बताया जा रहा है, लेकिन बीजेपी की तरफ से आए अलग-अलग बयानों ने भ्रम की स्थिति पैदा कर दी है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि चुनाव नजदीक आते-आते इस मुद्दे पर कितना राजनीतिक समीकरण बदलता है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.