उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) गोरखपुर शहर सीट से चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी द्वारा 105 उम्मीदवारी की लिस्ट के साथ ही सीएम योगी की उम्मीदवारी का ऐलान किए जाने के बाद से गोरखपुर के चार बार मौजूदा विधायक डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल (Dr. Radha Mohan Das Agarwal) को लेकर कयासबाजी शुरू हो गई है। उधर, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल को सपा में शामिल होने का ऑफर दिया है।
अखिलेश यादव ने कहा कि राधा मोहन दास अग्रवाल आएं, उनके लिए टिकट तैयार है। सपा चीफ ने लखनऊ में मीडिया से बातचीत के दौरान यह बात कही। इसके अलावा अखिलेश ने चंद्रशेखर आजाद की पार्टी से गठबंधन न होने की वजह को भी साफ किया।
उन्होंने कहा कि इसके पीछे कोई साजिश लगती है। मैंने आजाद से बातचीत में उन्हें 2 विधानसभा सीटें देने की बात कही थी। मुलाकात के दौरान वह इस पर राजी हो गए थे। लेकिन फिर बाहर आकर उन्होंने पता नहीं कहां बात की और कहा कि हम दो सीटों पर चुनाव नहीं लड़ सकते। दिल्ली में बात की या फिर कहां बात की, पता नहीं।
सपा मुखिया ने कहा कि यूपी के चुनाव के लिए बड़ी-बड़ी साजिशें हो रही हैं। गोरखपुर में डा.राधा मोहन दास अग्रवाल की जगह सीएम योगी आदित्यनाथ को बीजेपी से लड़ाए जाने को लेकर अखिलेश यादव ने डॉ.अग्रवाल के लिए पार्टी की ओर से एक बार फिर अपना ऑफर रखा। उन्होंने कहा कि वे आएं, उनके लिए टिकट तैयार है।
बता दें कि डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल ने सीएम योगी को गोरखपुर शहर सीट से टिकट मिलने के बाद पार्टी के फैसले का स्वागत किया था। उन्होंने कहा कि हम भाजपा के कार्यकर्ता है। पार्टी के निर्णय का स्वागत करते हैं। टिकट कटने के एक दिन पहले उन्होंने कहा था कि अगर उनकी जगह किसी और को टिकट मिलता है तो उन्हें चिंता नहीं है। मैं कभी भी राजनीति छोड़ने को तैयार हूं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )