उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि धर्म से ज्यादा रोटी की जरूरत है। गरीब को धार्मिक बात समझाना गलत होगा। यही नहीं, उन्होंने मिल्कीपुर उपचुनाव पर यूपी सरकार को घेरते हुए कहा, ‘अगर मिल्कीपुर चुनाव में गन पॉइंट पर गड़बड़ की गई तो मैं अपने कार्यकर्ताओं से कहूंगा, उस समय जो भी फैसला लेना हो, वे लें।
इंडिया गठबंधन की मजबूती पर जताया विश्वास
सपा प्रमुख ने इंडिया गठबंधन के बारे में कहा, ‘इंडिया गठबंधन मजबूत है और यह आगे भी मजबूत रहेगा। जिन राज्यों में भाजपा के खिलाफ क्षेत्रीय दल मजबूत हैं, उनका साथ दिया जाना चाहिए।’
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी की प्रेस वार्ता – 12/01/2025 https://t.co/dwmT6pIrs9
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) January 12, 2025
कन्नौज हादसे पर भी सरकार को घेरा
इससे पहले अखिलेश यादव ने कन्नौज रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे को लेकर भी यूपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘रेलवे विभाग का यह हादसा भाजपा के महा भ्रष्टाचार और महालालच के कारण हुआ है। ठेकेदार कमीशन लेकर ठेके देते हैं और बिना काम किए लाभ कमाते हैं, जिसके कारण कार्य की गुणवत्ता और सुरक्षा की उपेक्षा की जाती है।’
सरकार से मुआवजे की मांग
अखिलेश यादव ने इस हादसे के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, ‘ऐसी लापरवाही के कारण ही इस प्रकार के हादसे होते हैं।’ उन्होंने मांग की कि भाजपा सरकार इस हादसे का जिम्मा स्वीकार करते हुए घायल परिवारों को तत्काल मुआवजा प्रदान करे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )