कानपुर (Kanpur) में बीजेपी के कथित नेता प्रदीप चड्ढा (Pradeep Chadha) का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह सीसामऊ विधानसभा से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की महिला विधायक नसीम सोलंकी (Naseem Solanki) के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।
महिला विधायक से अभद्रता
वायरल ऑडियो में प्रदीप चड्ढा ने महिला विधायक नसीम सोलंकी को धमकी देते हुए कहा, ‘तुम्हें जूतों से मारूंगा।’ यह बातचीत काफी आपत्तिजनक है और इसे लेकर सपा कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। यह पहली बार नहीं है जब प्रदीप चड्ढा ने विधायक नसीम सोलंकी के खिलाफ ऐसी भाषा का प्रयोग किया हो। चुनाव के समय भी उन्होंने महिला विधायक से अभद्र व्यवहार किया था।
Also Read: Milkipur By Election: सभी 414 मतदान केंद्रो पर वेबकास्टिंग की मांग, सपा ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र
चड्ढा के इस बयान का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस बयानबाजी से सियासी माहौल गर्माना तय है। फिलहाल, इस ऑडियो को लेकर समाजवादी पार्टी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आया है। न ही प्रशासन की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान आया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )