समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर फेक न्यूज को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. अखिलेश ने कहा कि सोशल मीडिया में अपने खिलाफ बन रहे नकारात्मक माहौल को देखते हुए भाजपा लोकसभा चुनाव में इंटरनेट की स्पीड स्लो करवा सकती है. यह बयान अखिलेश ने लखनऊ यूनिवर्सिटी में ‘बियॉन्ड फेक न्यूज’ कांफ्रेंस में बोलते हुए दिया.

अखिलेश ने कहा, “आज कुछ लोग राष्ट्रवाद के नाम पर फेक न्यूज का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं, लेकिन वास्तविकता में ऐसे लोग राष्ट्र विरोधी हैं. ये फेक न्यूज वायरस की तरह हैं और आज पूरी सोसाइटी इस वायरस से ग्रसित हो सकती है. फेक न्यूज ने जानें भी ली हैं और समाज को बांटने का काम कर रही है.”
Also Read : दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी बोले- सोनिया गांधी ने छठ पूजा की होती तो बुद्धिमान बच्चा पैदा होता
उन्होंने अमित शाह का नाम लिए बिना कहा “एक राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष ने मेरे द्वारा मेरे पिता की पिटाई की फर्जी खबर को व्हाट्सएप ग्रुप में फैलाया और एक महिला पत्रकार ने इस अफवाह को खबर बनाकर दिखाया. कुछ राजनैतिक दल व्हाट्सएप पर लाखों ग्रुप्स बनाकर अफवाहें फैला रहे हैं, उनका मकसद लोगों का ध्यान मुख्य मुद्दों से भटकाना है.”
Also Read : अयोध्या-मथुरा में शराब और मीट बैन करने की तैयारी में योगी सरकार
बसपा के साथ गठबंधन पर अखिलेश बोले हम समाज हित चाहते हैं कि दोनों दल साथ आयें लेकिन कुछ पार्टियाँ समाज हित नहीं चाहती और हमारा गठबंधन नहीं होने दे रही हैं.
Also Read: इस लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे शिवपाल, भतीजे के खिलाफ उतरेंगे मैदान में
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )















































