टीपू एक्‍सप्रेस’ का बदला जाए नाम, हिन्दू संगठन ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर की मांग

देश में इन दिनों नाम बदलने की राजनीति जोरों पर है. शहरों के नाम बदलने से शुरू हुए इस सिलसिले अब अपना रुख टीपू एक्सप्रेस की तरफ कर लिया है. कर्नाटक के एक हिंदूवादी संगठन ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर टीपू एक्सप्रेस ट्रेन का नाम बदलने की मांग की है.

 

Also Read : दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी बोले- सोनिया गांधी ने छठ पूजा की होती तो बुद्धिमान बच्चा पैदा होता

 

हिन्दूवादी संगठन ने रेल मंत्री को भेजे पत्र में लिखा ‘एक तरफ बीजेपी कर्नाटक में कांग्रेस सरकार द्वारा टीपू सुल्‍तान की जयंती मनाने के कदम का विरोध कर रही है जबकि दूसरी और केंद्र की बीजेपी सरकार के तहत आने वाला रेल मंत्रालय टीपू सुल्‍तान के नाम पर ट्रेन चला रहा है.’

 

Also Read : अयोध्या-मथुरा में शराब और मीट बैन करने की तैयारी में योगी सरकार

 

पत्र में लिखा गया कि केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए टीपू सुल्‍तान एक्‍सप्रेस का नाम अनंत एक्‍सप्रेस किया जाए. अनंत कुमार कर्नाटक के सच्‍चे सपूत थे. बता दें कि केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का सोमवार तड़के चार बजे बंगलुरु में निधन हो गया. वे 59 साल के थे. वे कुछ महीनों से कैंसर से पीड़ित थे. अक्टूबर में न्यूयॉर्क से इलाज कराकर लौटे थे. दोबारा तबीयत बिगड़ने पर उन्हें बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था. उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था.

 

Also Read: जानें अखिलेश ने क्यों कहा- भाजपा लोकसभा चुनाव के दौरान इन्टरनेट की स्पीड स्लो करवा सकती है

 

नाम बदलने की यह ट्रेंड मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश से शुरू हुआ. योगी सरकार ने मुगलसराय और इलाहाबाद का नाम बदलकर क्रमश: पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय नगर और प्रयागराज कर दिया इसके बाद से देश के अन्य शहरों के नाम भी बदलने की मांग उठने लगी है.

 

Also Read: इस लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे शिवपाल, भतीजे के खिलाफ उतरेंगे मैदान में

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )