नामांकन के बाद अक्षय यादव ने मांगा आशीर्वाद, चाचा शिवपाल बोले- चुनाव बाद दूंगा

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अक्षय यादव ने शुक्रवार को फिरोजाबाद लोकसभा सीट से नामांकन किया. कलेक्ट्रेट में अक्षय यादव के साथ 4 लोगों को प्रवेश दिया गया. नामांकन के दो सैट जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे. के समक्ष पेश किए. नामांकन के बाद अक्षय यादव ने कहा कि सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव का आशीर्वाद प्राप्त है. अब बस चाचा शिवपाल यादव भी मुझे आशीर्वाद दें. बड़ों का काम आशीर्वाद देना होता है.


उधर, शिकोहाबाद में प्रसपा प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान अक्षय यादव द्वारा आशीर्वाद मांगने पर शिवपाल यादव ने कहा कि अभी तो मैं अक्षय के खिलाफ चुनाव लड़ रहा हूं. आशीर्वाद चुनाव बाद दूंगा.


Also Read: कल मनोज तिवारी के साथ डिनर करेंगी सपना चौधरी, बीजेपी में आने के हैं आसार


बड़े भाई का आशीर्वाद है मेरे साथ: शिवपाल

प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मेरा मुकाबला भाजपा से है. नेताजी (मुलायम सिंह यादव) का आशीर्वाद मेरे साथ है. बता दें कि शिवपाल के लिए नामांकन पत्र खरीद लिए गए हैं, लेकिन उन्होंने नामांकन नहीं किया है. उधर, शुक्रवार जहां सपा प्रत्याशी ने नामांकन . वहीं 5 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई. इनमें अनिल कुमार सिंह, राजवीर सिंह, कुमारी नेहा कठेरिया, कृष्णपाल सिंह व राजवीर सिंह ने नामांकन पत्र खरीदे.


Also Read: AAP में शामिल हुईं किन्‍नर अखाड़े की महामंडलेश्‍वर, प्रयागराज से चुनाव लड़ेंगी मां भवानी


जिला मुख्यालय के गेट पर अक्षय को रोका

सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी और सांसद अक्षय यादव अपने कुछ समर्थकों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे. मुख्यालय के गेट पर एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अजय कुमार तिवारी, सीओ सदर इंदुप्रभा, सीओ मुख्यालय के साथ पुलिस फोर्स ने रोक लिया. प्रत्याशी के साथ बसपा से टूंडला क्षेत्र के पूर्व विधायक राकेश बाबू एडवोकेट, लाखन सिह यादव, अब्दुल सलाम एडवोकेट व विजय आर्या थे. नामांकन डीएम सेल्वा कुमारी जे. के समक्ष दो सैट में प्रस्तुत किया. डीएम ने नामांकन पत्र को देखने के साथ ही मतदाता सूची से मिलान किया. प्रस्तावकों के नाम देखे और नामांकन पत्र को जमा कर लिया.


नामांकन पतà¥à¤° दाखिल करते सपा पà¥à¤°à¤¤à¥à¤¯à¤¾à¤¶à¥€ अकà¥à¤·à¤¯ यादव

Also Read: अब मतदान की पर्ची ही बताएगी आपके पोलिंग बूथ का रास्ता


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )