प्रियंका के अयोध्या दौरे पर इकबाल अंसारी बोले- पूजा करें और चली जाएं, वोट नहीं मिलने वाले

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज अपने उत्तर प्रदेश दौरे के तहत राम की नगरी अयोध्या के दौरें पर थीं, उनके इस दौरे को लेकर राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद में मुस्लिम पक्षकार इक़बाल अंसारी ने प्रियंका को लेकर जमकर निशाना साधा है.


प्रियंका के दौरे पर पूछे गए सवाल पर इक़बाल अंसारी बोले प्रियंका गांधी पूजा करने आयें और चलीं जायें, पर उन्हें इससे वोट नहीं मिलने वाले. वह केवल राजनीति के लिए वहां आई हैं. अंसारी ने आगे आरोप लगाते हुए बताया कि कांग्रेस के कारण ही यह विवाद हल नहीं हो पाया है. वह हमेशा से हिंदू और मुस्लिमों को लड़ाती रही है, जबकि यह विवाद उसी की देन है.


प्रियंका गांधी की आलोचना करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ भी की. इकबाल अंसारी बोले कि अयोध्या के लिए जितना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है, उतना कांग्रेस ने कभी नहीं किया. उन्होंने अयोध्या में कामकाज के लिए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मायावती की भी तारीफ की है.


दरअसल, प्रियंका तीन दिवसीय यूपी दौरे के तहत शुक्रवार को अयोध्या पहुंचीं. एक न्यूज चैनल से इससे पहले बाबरी मस्जिद के पक्षकार से उनके वहां जाने को लेकर बात की. अंसारी ने बताया, “अयोध्या एक धार्मिक स्थल है. कोई भी यहां आ सकता है और पूजा-पाठ कर सकता है. किसी को उससे ऐतराज नहीं. पर सवाल कांग्रेस का है, वह (प्रियंका) अयोध्या आ रही हैं. लेकिन पहले उन्हें या कांग्रेस को अयोध्या की याद न आई? आज चुनाव का समय है, तब वह यहां दर्शन के लिए आ रही हैं, मगर इसका कोई राजनीतिक फायदा नहीं होने वाला.


गौरतलब है कि प्रियंका गांधी वाड्रा के जिम्मे इस बार पूर्वी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का बेड़ा पार लगाने की चुनौती है. यही कारण है कि वह लगातार दौरे कर रही हैं, पहले उन्होंने प्रयागराज, वाराणसी का दौरा किया था और वह अयोध्या पहुंची हैं. प्रियंका अपने दौरे में लगातार मंदिरों में दर्शन कर रही हैं, माथा टेक रही हैं.


Also Read: नामांकन के बाद अक्षय यादव ने मांगा आशीर्वाद, चाचा शिवपाल बोले- चुनाव बाद दूंगा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )