उत्तर प्रदेश के अंबेडकरननगर (Ambedkarnagar) जिले में समाजवादी पार्टी के नेता (SP Leader) अदनान खान (Adnan Khan) ने सोशल मीडिया पर खुलेआम हिंदुओं को औकात में रहने की धमकी दी और हिंदू महिलाओं से जुड़ी आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जिसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, भाजपा ने अदनान खान और समाजवादी पार्टी को आड़े हाथ लिया है। भाजपा के आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय और पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई की ओर से इस मामले में ट्वीट किया गया है।
बीजेपी प्रवक्ता प्रशांत उमराव ने अदनान खान के बयान पर ट्वीट करते हुए लिखा कि सपा यूथ विंग की टांडा विधानसभा, अम्बेडकर नगर का अध्यक्ष अदनान खान खुलेआम अखिलेश यादव की सरकार आने पर हिंदुओं को धमकी दे रहा है। फिलहाल एफआईआर होने पर यह किसी मस्जिद में छिपा हुआ है। अब उत्तर प्रदेश के हिंदुओं को सोंचना है कि उन्हें किसकी सरकार चाहिए।
सन्दर्भित प्रकरण के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
— AMBEDKARNAGAR POLICE (@ambedkarnagrpol) October 23, 2021
वहीं, भाजपा की प्रदेश इकाई ने ट्वीट कर कहा कि अखिलेश यादव के संरक्षण में सपाई हिंदुओं को धमकी दे रहा है, लेकिन उनको ये नहीं भूलना चाहिए की यूपी के मुख्यमंत्री कौन हैं। पार्टी ने ट्वीट में जो तस्वीर साझा की है, उसमें अदनान खान और अखिलेश यादव एक साथ दिख रहे हैं।
अखिलेश यादव के संरक्षण में सपाई हिंदुओं को धमकी दे रहा है।
लेकिन उनको ये नहीं भूलना चाहिए कि
यूपी के मुख्यमंत्री कौन हैं। pic.twitter.com/PHomomvuXG
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) October 23, 2021
अंबेडकरनगर पुलिस ने इस संबंध में एक ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज की गई है और आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। ट्वीट में लिखा कि सन्दर्भित प्रकरण के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
बता दें कि अदनान खान ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि हिन्दुओं अपनी औकात में रहो, कल बसखारी में भरत मिलाप में जो चिल्ला-चिल्ला के उड़ रहे हो, लाउडस्पीकर साउंड लगाकर, आने दो अखिलेश भैया को, सब अंदर हो जाएगा। तब योगी घंटी बजाएगा। हिन्दू औरतें हमारी हराम का हिस्सा थीं, हमारी दास थीं, जानवरों को पूजने वाले, जानवर रहेगा।