मुख्तार के बेटों का ढहाया मकान, अब बीवी आफसा अंसारी के पेट्रोल पंप की बारी, कुर्क करने की तैयारी में योगी सरकार

उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद की जेल में कैद माफिया मुख्तार अंसारी की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। सूबे में योगी सरकार बनने के बाद मुख्तार अंसारी की अरबों की संपत्ति को जब्त कर लिया गया है और उसके गुर्गों पर भी बड़ी कार्रवाई की गई है। वहीं, राजधानी लखनऊ में माफिया के बेटों के नाम पर डालीबाग में बने मकान को गिराने के बाद अब मुख्तार अंसारी की बीवी (Mukhtar Ansari Wife) आफसा अंसारी (Afshan Ansari) की जमीन पर बने पेट्रोल पंप को बंद करने की तैयारी चल रही है।

हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पास नहीं कोई भी एग्रीमेंट

मिली जानकारी के अनुसार, हुसैनगंज के 21 विधानसभा मार्ग पर यह पेट्रोल पंप बना है। खास बात ये है कि इस पेट्रोल पंप का कोई भी एग्रीमेंट हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पास नहीं है। वहीं, इस पेट्रोल पंप को बनाने में नियमों को दरकिनार कर दिया गया है। ऐसे में अब एलडीए इस पेट्रोल पंप को बंद करने की दिशा में कार्रवाई कर रहा है।

Also Read: लखनऊ के कारोबारी से अतीक अहमद ने हड़पी थी संपत्ति, अब कोर्ट ने माफिया के बेटे मो. उमर की प्रॉपर्टी जब्त करने का दिया आदेश

एलडीए अधिकारियों के अनुसार, पेट्रोल पंप करीब 8900 वर्ग फीट पर बना है और इसका एक हिस्सा मुख्तार अंसारी की बेगम आफसा अंसारी के पास है। बताया जा रहा है कि लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के सचिव पवन गंगवार को आजमगढ़ पुलिस ने रिपोर्ट भेजी है, जिसके मुताबिक पेट्रोल पंप को नियमों की अनदेखी कर बनाया गया है।

दअसल, इस जमीन को लेकर विवाद है क्योंकि इसके रिकॉर्ड न तो लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के पास हैं और न ही नगर निगम के पास। वहीं, यह भी बताया जा रहा है कि आयशा अंसारी द्वारा 25 अगस्त 2007 को खरीदी गई जमीन के दक्षिणी हिस्से में एक पेट्रोल पंप भी चल रहा है। एलडीए की रिपोर्ट में पूरी जमीन के एक बड़े हिस्से की लीज भी खत्म हो गई है और इसका नक्शा भी प्राधिकरण से मंजूर नहीं है।

Also Read: देवरिया: पत्नी को दो साल से मायके में छोड़ प्रेमिका से इश्क लड़ा रहा था सिपाही!, पुलिस तक पहुंचा मामला

वहीं, कहा यह भी जा रहा है कि आजमगढ़ पुलिस की स्वाट टीम इस मामले में लखनऊ के डीएम से मुलाकात कर एलडीए सचिव से भी मुलाकात करेगी और अपनी रिपोर्ट देगी। इसके बाद इस जमीन की कुर्की की कवायद शुरू होगी। फिलहाल इस मामले पर लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा है कि मामला संज्ञान में है और एलडीए की रिपोर्ट के मुताबिक नियमों की अनदेखी कर पेट्रोल पंप संचालित किया जा रहा है। लिहाजा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )