अमरोहा: खुद को गोली मारकर सुसाइड करने वाले सिपाही का Audio, बोला- पत्नी ने मुझे धोखा दिया, मम्मी-पापा ये सबको बताना

उत्तर प्रदेश के अमरोहा (Amroha) जनपद में रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की शाम सरकारी राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने वाले कांस्टेबल (Constable) के कई ऑडियो सामने आए हैं। कांस्टेबल ने रेलवे स्टेशन पर सुसाइड करने से पहले तीन ऑडियो मोबाइल में रिकॉर्ड किए, जिसमें वह अपने माता-पिता से कह रहा है कि जो मैं करने जा रहा हूं, ये सही नहीं है। लेकिन मुझे मेरी पत्नी मुन्नी ने धोखा दिया है। मेरी मौत के बाद मेरे चारों बच्चों का तुम ध्यान रखना।

‘सबको पता चलना चाहिए मैं क्यों मर रहा हूं’

पहले ऑडियो में सिपाही कह रहा है कि मम्मी मैं आपसे और पापा से बहुत प्यार करता हूं। बहुत ज्यादा प्यार करता हूं। मेरे चारों बच्चों आहद, तय्यबा, जैद और अरीबा को आपको पालना है। तैय्यबा, अरीबा से मैं बहुत प्यार करता हूं, बहुत ज्यादा सबसे ज्यादा प्यार करता हूं। इनका ध्यान रखना है आपको। और यह बात भी ध्यान रखनी है कि मुन्नी ने मुझे धोखा दिया है। यह सबको बताना मेरे मरने के बाद, सबको पता चलना चाहिए कि मैं क्यों मर रहा हूं। मेरे मरने के बाद यह बात सबको बताना।

Also Read: रायबरेली: तेज रफ्तार बस ने दारोगा को कुचला, मौके पर ही मौत, फ्लाइंग स्क्वायड टीम के साथ वाहनों की कर रहे थे चेकिंग

सिपाही कहता है कि आपको सबको बताना है मुन्नी ने मुझे धोखा दिया है। मैं उससे बहुत ज्यादा प्यार करता था। मैंने उसके लिए आपको, मोनी को पापा को सब को छोड़ दिया। लेकिन अब आपको मैंने जो बात कही है, उसका ध्यान रखना है। आपको मेरे चारों बच्चों को पालना है। इनसे मैं बहुत प्यार करता हूं। एक बार और बता रहा हूं मैं, इनका ध्यान रखना।

मेरी बीवी ने मुझे धोखा दिया, ये सबको बताना

वहीं, दूसरे ऑडियो में सिपाही कह रहा है कि मेरी बीवी मुन्नी ने मुझे धोखा दिया है। यह सबको बताना है और मेरे चारों बच्चों को सिर्फ आपको पालना है और सिर्फ आपको ही आपको पालना है। आपको और पापा को दोनों को पालना है। मैं जो कर रहा हूं, वो कर रहा हूं। वह मेरी गलती है, मैं मानता हूं। लेकिन मेरे चारों बच्चों को आपको पालना है। आप उनके दादी दादी भी हो मां-बाप भी हो सब कुछ आप हो। इस दुनिया में उनका सब कुछ आप हो।

Also Read: चंदौली: थानाध्यक्ष को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, गोतस्कर को छोड़ने के लिए 1 लाख की डिमांड का मामला

तीसरे ऑडियो में सिपाही कहता है कि मैं अपने बच्चों का बाप होने के नाते अपने चारों बच्चों की जिम्मेदारी अपने मां-बाप को देता हूं। यह उनका हक है कि मेरे चारों बच्चों को मेरे मां बाप पालें। यह मेरे मां-बाप का ही हक है कि मेरे बच्चों को पालें। मेरे बच्चे मेरे मां-बाप के पास रहें। मैं अपने बच्चों का बाप होने के नाते अपने बच्चों की जिम्मेदारी अपने मां बाप को देता हूं।

रेलवे स्टेशन पर खुद को मारी थी गोली

बता दें कि अमरोहा रेलवे स्टेशन पर जोया कस्बे के रहने वाले सिपाही तैय्यब ने शुक्रवार शाम खुद को गोली मार ली थी। उसने दोनों टांगों के बीच में सरकारी राइफल फंसाकर फायर किया था। शव प्लेटफॉर्म नंबर दो की सीमेंटेड कुर्सी पर पड़ा मिला था। सिपाही बागपत में तैनात था। तीसरे फेज के लोकसभा चुनाव के लिए उसकी संभल में ड्यूटी लगी थी। शुरुआती जांच में घरेलू विवाद में सिपाही तैय्यब के जान देने की बात भी सामने आई थी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )